×

कोच लैंगर ने बताया उस्मान ख्वाजा, डार्सी शॉर्ट को टीम से बाहर करने का कारण

उस्मान ख्वाजा और डार्सी शॉर्ट इंग्लैड दौरे पर जाने वाले 21 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का हिस्सा नहीं है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 20, 2020 10:51 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड में उस्मान ख्वाजा और डार्सी शॉर्ट को ना शामिल किए जाने का कारण बताया। साल 2019 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवर फॉर्मेट टीम से बाहर हुए ख्वाजा इंग्लैंड में खेले गए इस टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हुए थे।

शॉर्ट और ख्वाजा दोनों को ही इंग्लैंड जाने वाले 21 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में जगह नहीं गई है। इस बार में बात करते हुए लैंगर ने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल चयनकर्ताओं की नजर में हैं लेकिन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा होने के कारण उन्हें टीम से बाहर रखना पड़ रहा है।

स्टार खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के टीम में लौटने के बाद कई मध्यक्रम बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा। कोच लैंगर ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में स्मिथ तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे, जबकि कप्तान एरोन फिंच, वार्नर के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। और युवा मार्नस लाबुशाने चौथे नंबर पर खेलेंगे।

IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के साथ यूएई नहीं जाएंगे हरभजन सिंह

कोच लैंगर ने कहा, “जिस तरह से हम अपना गेम प्लान सेट कर रहे हैं, उसमें उजी शीर्ष क्रम में जगह के लिए वार्नर, स्मिथ और फिंच के साथ प्रतिद्वंद्विता कर रहे हैं। फिलहाल उन खिलाड़ियों को उसके आगे मौके मिल रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “मार्नस थोड़ा अलग है, वो नंबर चार पर बल्लेबाजी करेगा और पिछले मैच में उसने शतक बनाया है और उसका पूरा साल शानदार रहा। आखिर में उजी इन तीन शीर्ष खिलाड़ियों से प्रतिद्वंद्विता कर रहा है और इसी वजह से वो बाहर हुआ है।”

कोच ने आगे कहा, “मैं उस्मान ख्वाजा का बड़ा प्रशंसक हूं, ये मैंने बार बार कहा है और उसे भी पता है। पिछले साल सीमित ओवर फॉर्मेट में उसका समय अच्छा रहा लेकिन उसकी बदकिस्मती रही कि स्मिथ और वार्नर टीम में वापस आए और फिलहाल उस जगह पर वो खेल रहे हैं।”

‘खराब रोशनी से निपटने के लिए जल्दी मैच की शुरुआत करना अच्छा आइडिया’ : इंग्लिश कोच

शॉर्ट के बारे में लैंगर ने कहा, “मैंने कल उसे पर्थ में अभ्यास मैच खेलते देखा, उसने अच्छा खेला। उसे दोहरे मौके मिले, ये देखते हुए कि वो भी शीर्ष क्रम के लिए दौड़ लगा रहा है।”

उन्होंने कहा, “वो घरेलू क्रिकेट में अच्छा करता है लेकिन वो उजी की तरह उन तीन खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा कर रहा है। और हमें मध्यक्रम में कुछ ऑलराउंडर्स की जरूरत है और फिलहाल वो ग्लेन मैक्सवेल के साथ भी प्रतिस्पर्धा कर रहा है।”

TRENDING NOW

लैंगर ने कहा, “उसने (मैक्सवेल) डार्सी की जगह ले ली है क्योंकि हम मध्यक्रम में शॉर्ट के मुकाबले मैक्सवेल से गेंदबाजी करवाने में ज्यादा सहज हैं। शॉर्ट को ये पता है। वो अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहा है, वो कड़ी मेहनत कर रहा है लेकिन मैक्सी वहां पहुंच गया है। इससे पता चलता है कि डार्सी, उजी और ट्रेविस हेड को बाहर करने से हमारी टीम में कितनी गहराई आई है।”