This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
2nd Ashes Test: तीसरे दिन बारिश ने किया खेल खराब, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 221 रनों की बढ़त
बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा. उस्मान ख्वाजा 58 और स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर नाबाद लौटे.
Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 30, 2023 10:52 PM IST

लंदन। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 130 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. मेहमान कंगारू टीम की बढ़त 221 रन की हो गई है. बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा. उस्मान ख्वाजा 58 और स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर नाबाद लौटे.
शुक्रवार को यहां चाय तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 81 रन बनाकर कुल 172 रन की बढ़त हासिल कर ली. इससे पहले इंग्लैंड को पहली पारी को 325 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में केवल डेविड वार्नर का विकेट गंवाया. चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 81 रन बनाकर कुल 172 रन की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद आखिरी सत्र में जेम्स एंडरसन ने मार्नश लाबुशेन (30) को पवेलियन की राह दिखाई.
A solid all-round showing on a rain-truncated Day 3 sees Australia wrest control of the second #Ashes Test ?#WTC25 | #ENGvAUS ?: https://t.co/liWqlPCKqn pic.twitter.com/J9bKNYLEaB
— ICC (@ICC) June 30, 2023
जोश टंग ने वार्नर (25 रन) को lbe आउट किया. इससे पहले वार्नर और ख्वाजा ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल हालात का डटकर सामना किया. इन दोनों ने 24 ओवर में 63 रन की भागीदारी निभायी. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन दायीं पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गये है. वह गुरुवार को दूसरे दिन के खेल के दौरान चाय के सत्र के बाद गेंद के पीछे भागते हुए चोटिल हो गये थे. उन्होंने इससे पहले जैक क्राउली को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई थी. वह शुक्रवार को बैसाखी के सहारे मैदान पर पहुंचे थे. वह टीम में कब वापसी करेंगे, इसका फैसला इस मैच के बाद होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार की रणनीति को आगे बढ़ते हुए रक्षात्मक क्षेत्ररक्षण तैनात कर बाउंसर फेंकना जारी रखा. आसमान में बादल छाये रहने के कारण परिस्थितियां गेंदबाजों के अनुकूल थी जिससे टीम ने नयी गेंद लेने से पहले ही इंग्लैंड की पारी समेट दी.
ऑस्ट्रेलिया की 416 रन की पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 278 रन पर की थी. दिन की दूसरी ही गेंद पर मिशेल स्टार्क ने कप्तान बेन स्टोक्स को चलता कर दिया. टीम ने 90 मिनट के अंदर 47 रन बनाकर अपने बचे हुए छह विकेट गंवा दिये.
Khawaja fifty pushes Australia’s lead past 200 on Day Three at Lord’s ?
— England Cricket (@englandcricket) June 30, 2023
स्टोक्स अपने कल के 17 रन के स्कोर में काई इजाफा किये बगैर तीसरे स्लिप में कैमरून ग्रीन को कैच देक पवेलियन लौट गये. हैरी ब्रुक ने अपने 45 रन का अर्धशतकीय पारी में बदला लेकिन इस दौरान पैट कमिंस की उछाल लेती गेंद उनकी हेलमेट से टकरा गयी. नौ टेस्ट में आठवां अर्धशतक लगाने वाले ब्रुक्स स्टार्क की बाउंसर गेंद पर बेसबॉल की तरह शॉट खेलकर कवर क्षेत्र में कमिंस को कैच दे बैठे.
स्टार्क के टेस्ट करियर का यह 313वां टेस्ट विकेट था और वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की सूची में मिशेल जानसन के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गये.
TRENDING NOW
जॉनी बेयरस्टॉ (16 रन) जोश हेजलवुड की गेंद पर मिडऑन पर कमिंस को कैच देकर आउट हुए तो वही कामचाऊ गेंदबाज ट्रेविस हेड ने एक ही ओवर में ओली रोबिनसन (नौ) और स्टुअर्ट ब्रॉड (12) के विकेट चटकाये. कप्तान कमिंस ने जोश टंग (एक) को शॉट लेग के पास कैच कराकर इंग्लैंड की पारी को 325 रन पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया को इससे पहली पारी में 91 रन की बड़ी बढ़त मिली.