×

ENG vs IND: टीम जीते या हारे, मैं हमेशा... इंग्लैंड रवाना होने से पहले गौतम गंभीर का बड़ा बयान

ENG vs IND: गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम का कोच होने के नाते उन पर दबाव हमेशा रहता है. गंभीर ने कहा कि अगर आप कहें कि न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारने के बाद दबाव था और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद दबाव नहीं था तो यह गलत होगा. मुझ पर हर बार बराबर दबाव होता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 5, 2025 8:53 PM IST

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होने से पहले दबाव को लेकर चर्चा की. गंभीर ने कहा कि भले ही टीम जीते या हारे उन पर हमेशा दबाव होता है. गंभीर ने गुरुवार, 5 जून को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रवाना होने की पूर्व संध्या पर पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए यह बात कही. भारत को इंग्लैंड में 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आगाज करेगी.

मिला-जुला रहा है टीम इंडिया के साथ गंभीर का सफर…

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ गंभीर का कार्यकाल अभी तक मिला-जुला रहा है. बीते साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ राहुल द्रविड़ ने अपने कार्यकाल का समापन किया था. इसके बाद गंभीर को टीम का मुख्य कोच बनाया गया. उनकी कोचिंग में टीम ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट में बेहतर खेल दिखाया है जबकि टेस्ट क्रिकेट में टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठते रहे हैं. गंभीर के भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम का कोच बनने के बाद से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार घरेलू धरती पर 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवाई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद भारत को हार का सामना करना पड़ा. भारत 1-3 से टेस्ट सीरीज हारा. 10 साल में पहली बार टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिली. हालांकि इसके बाद भारत ने 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में नहीं पहुंचा भारत

भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में लगातार दो सीरीज में हार के चलते बड़ा नुकसान हुआ. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार भारत फाइनल में नहीं पहुंचा. इससे पहले दोनों बार भारतीय टीम ने फाइनल खेला था. लेकिन इस बार 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम के कोच गंभीर से जब पूछा गया कि क्या इंग्लैंड दौरे पर उन पर जीत का दबाव है तो उन्होंने बहुत ही सटीक जवाब दिया.

टीम हारे या जीते, दबाव हमेशा रहता है

भारतीय कोच ने कहा कि टीम जीते या हारे, दबाव हमेशा होता है. गंभीर ने गुरुवार को इंग्लैंड रवाना होने से पहले मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आप अगर यह सोचते हैं कि टीम के जीतने पर दबाव नहीं होता और टीम के हारने पर दबाव होता है तो आप गलत सोचते हैं. टीम जीते या हारे तो मुझ पर दबाव होता है. टीम जब न्यूजीलैंड के खिलाफ हारी थी तब भी मुझ पर दबाव था. जब ऑस्ट्रेलिया में हारी तब भी दबाव था, और जब चैंपियंस ट्रॉफी जीती तब भी दबाव था.’

TRENDING NOW

टीम इंडिया के इस कोच ने कहा कि जब आप भारतीय टीम के कोच होते हैं तो आप पर दबाव होता है. उन्होंने माना कि यह दबाव अच्छा होता है. अगर आप भारतीय टीम के कोच हैं तो दबाव से बच नहीं सकते.