×

IND vs ENG: सीरीज से पहले ही बुमराह का खौफ, पूर्व पेसर ने मैक्ग्रा का नाम लेकर चेताया

स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि बुमराह जितनी तेज भागते हैं उनकी गेंद की रफ्तार उससे ज्यादा होती है. उन्होंने कहा कि उनकी सटीकता भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान पेसर जितनी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 17, 2025 4:05 PM IST

मुंबई: ग्लेन मैक्ग्रा को उनकी सटीक लाइन और लेंथ के लिए जाना जाता था. ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व गेंदबाज इस मामले में गजब का नियंत्रण और संयम रखता था. और अब इंग्लैंड के पूर्व पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को भी इस श्रेणी में रखा है. ब्रॉड ने कहा है कि बुमराह की बल्लेबाजों को चकमा देने की काबिलियत और गेंदबाजी पर उनका संतुलन उन्हें ग्लेन मैक्ग्रा के बराबर खड़ा करता है. इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कायम इस पेसर का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रहे इस टेस्ट मैच में सबकी निगाहें बुमराह पर टिकी रहेंगी.

ब्रॉड ने विश्व क्रिकेट में सबसे संतुलित गेंदबाजी रन अप के मामले में भी बुमराह की तुलना ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज मैकग्रा से की.

ब्रॉड ने पॉडकास्ट ‘फॉर द लव ऑफ क्रिकेट’ में कहा, ‘वह (बुमराह) जब गेंद करने के लिए दौड़ते हैं तो आप सोचते हैं कि यह 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार होगी लेकिन वह आपको 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद करते हैं जिससे आप सही अनुमान नहीं लगा पाते हैं.’

उन्होंने जोस बटलर के साथ इस पॉडकास्ट में कहा, ‘जब मैंने शोएब अख्तर का सामना किया, तो वह सौ मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते थे और सौ मील प्रति घंटे की रफ्तार से ही गेंदबाजी करते थे.’

टेस्ट क्रिकेट में 604 विकेट लेने के बाद 2023 में संन्यास की घोषणा करने ब्रॉड ने कहा, ‘बुमराह का रन अप बेहद संतुलित है और वह कभी इस बिगड़ने नहीं देते. मैंने जिन गेंदबाजों को देखा है उनमें ग्लेन मैकग्रा का रन अप बेहद संतुलित था. बुमराह भी उन्हीं की तरह हैं.’

बुमराह के सीरीज के सभी पांच टेस्ट मैचों में खेलने की उम्मीद नहीं है, जिसकी पुष्टि भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कार्यभार प्रबंधन के तहत की है.

ब्रॉड ने कहा कि अगर बुमराह शुक्रवार से लीड्स में शुरू होने वाली सीरीज के सभी पांच मैचों में खेलते हैं तो वह ढेर सारे विकेट लेंगे.

उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से उन पर सभी की निगाह टिकी रहेगी. इंग्लैंड कभी नहीं चाहेगा कि वह सभी पांच टेस्ट मैच में खेले. अगर ऐसा होता है तो वह ढेर सारे विकेट लेगा. ऑस्ट्रेलिया में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.’

बटलर ने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर आई भारतीय टीम में बुमराह से बड़ा कोई सुपरस्टार नहीं है.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि भारत की इस टीम में जसप्रीत बुमराह से बड़ा कोई स्टार है. उनका रन-अप अनोखा है, उनका एक्शन अनोखा है. वह किसी अन्य गेंदबाज की तुलना में बल्लेबाज के करीब एक फुट या उससे भी थोड़ा ज़्यादा नज़दीक से गेंद फेंकते हैं, इसलिए गेंद उनकी वास्तविक गति से भी ज़्यादा तेज़ लगती है.’