×

Dom Bess को दूसरे टेस्‍ट के लिए इंग्लिश टीम में मिली जगह

ओली रॉबिन्‍सन को पहले टेस्‍ट के बाद सस्‍पेंड करते हुए टीम से बाहर कर दिया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 7, 2021 6:17 PM IST

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (England vs New Zealand) दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑफ स्पिनर डॉम बेस (Dom Bess) को टीम में शामिल किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, जैक लीच स्पिनर के तौर पर इंग्लैंड की पहली पसंद हैं। मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि बेस को टीम में इसलिए शामिल किया गया है ताकि चोट की स्थिति में वह कवर के तौर पर उपलब्ध रहें।

यह इस बात का संकेत है कि इंग्लैंड लीच को दूसरे टेस्ट में खिलाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। लीच को पहले टेस्ट से बाहर रखा गया था।

खुलासा- आखिर टीम इंडिया के कोच क्यों नहीं बने Sunil Gavaskar

सिल्वरवुड ने कहा, “जब हम एजबेस्टन पहुंचेंगे तो इस बारे में देखेंगे लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि हम सभी चीजों को कवर करें। बेस रविवार को टीम होटल पहुंचे और उन्हें 48 घंटे का क्वारंटीन पीरियड पूरा करना होगा। अगर सब प्लान के हिसाब से रहा तो बेस बुधवार से टीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे।”

TRENDING NOW

दिग्‍गज कंगारू कप्‍तान ने अपनी टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्‍ट में तीन भारतीयों को दी जगह, कमिंस नंबर-1

लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट के बारे में कहा, “मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी में समय-समय पर अनुशासन की कमी रही। शॉट मैनेजमेंट भी सही नहीं रहा जिसका खामियाजा हमने भुगता। यह ऐसा है जिस पर हमें काम करने की जरूरत है।”