×

ENG vs PAK: मोहम्‍मद हफीज, बाबर आजम ने ठोका अर्धशतक, इंग्‍लैंड को मिला 196 रन का लक्ष्‍य

मोहम्‍मद हफीज ने 35 गेंदों पर 69 रन की तूफानी पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 30, 2020 8:42 PM IST

मैनचेस्‍टर में खेले जा रहे टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कप्‍तान बाबर आजम 56(44) और मोहम्‍मद हफीज 69(35)की तूफानी पारियों को दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 195/4 रन बनाए. हफीज ने करीब 200 की स्‍टाइकरेट से अर्धशतक जड़ते हुए अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्‍के लगाए. इंग्‍लैंड के आदिल राशिद सर्वाधिक दो विकेट निकाल सके.

इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कप्‍तान बाबर आजम और फखर जमां बतौर सलामी बल्‍लेबाज खेलने आए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी बनाई. पावरप्‍ले के बाद पाकिस्‍तान का स्‍कोर 51/0 था.

नौवें ओवर में आदिल राशिद ने इस साझेदारी को तोड़ा. शॉट लगाने के प्रयास में फखर जमां टॉम बैटन को कैच दे बैठे. जमां ने 22 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्‍के की मदद से 36 रन बनाए. इसके बाद नए बल्‍लेबाज के रूप में मोहम्‍मद हफीज मैदान में आए.

हफीज ने कप्‍तान के साथ मिलकर 40 रन जोड़े. इस दौरान बाबर आजम ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. 43 गेंद पर 56 रन मारने के बाद अगली गेंद पर बाबर आजम सैम बिलिंग को कैच दे बैठे. ये विकेट भी आदिल राशिद को ही मिला.

मोहम्‍मद हफीज शुरू से ही करीब 200 की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाते हुए नजर आए. तीसरे विकेट के रूप में पाकिस्‍तान ने शोएब मलिक को खोया. मलिक 11 गेंद पर 14 रन बनाने के बाद क्रिस जोर्डन की गेंद पर आउट हुए. लग रहा था कि पाकिस्‍तान आसानी से इंग्‍लैंड के सामने 200 से अधिक रन का लक्ष्‍य रखेगा लेकिन आखिरी ओवर में टॉम कर्रन ने पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों को ऐसा नहीं करने दिया. इस ओवर में केवल सात रन आए.

TRENDING NOW

हफीज भी आखिरी ओवर में बाउंड्री की तलाश करने के लिए जूझते नजर आए. बड़ा शॉट मारने की कोशिश में वो इंग्लिश कप्‍तान इयोन मोर्गन को आसान कैच दे बैठे.