सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान (Pakistan Tour of England) की टीम को वनडे सीरीज में मेजबान टीम के खिलाफ 0-3 की करारी हार का सामना करना पड़ा है. हैरानी भरी बात यह भी है कि युवाओं से भरी इंग्लैंड की इस टीम को दूसरे दर्जे की यानी उसकी B टीम माना जा रहा था. इंग्लैंड की मुख्य टीम को सीरीज से ऐन पहले तब हटाना पड़ा था, जब टीम में कोरोना वायरस के कुछ मामले सामने आए थे. इस हार के बाद पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक (Misbah Ul haq) ने स्वीकार किया कि इस हार से टीम का मनोबल गिरा है.
मिसबाह ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हाल ही की सीरीज में अच्छे प्रदर्शन से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा था. लगा कि हम सही दिशा में जा रहे हैं लेकिन इस हार से हमारा मनोबल गिरा है. अब लग रहा है कि फिर जीरो पर आ गए हैं लेकिन हम आगे बढ़ने का रास्ता निकालेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आया कि इस सीरीज में टीम इतने खराब फॉर्म में क्यो थी और लय कैसे खो दी. मुख्य कोच होने के नाते मेरे लिए यह चिंता का सबब है.’
उन्होंने कहा, ‘ऐसे प्रदर्शन पर क्या कहें. इसके बचाव में कुछ नहीं कह सकते. हम सभी जिम्मेदार हैं. खिलाड़ी, कोच, सहयोगी स्टाफ सभी.’ पाकिस्तान की इस करारी हार के बाद उसे अपने देश में पूर्व खिलाड़ियों से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq), सईद अजमल (Saeed Ajmal) और पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी टीम को इस प्रदर्शन पर काफी खरी-खरी सुनाई है.
इंजमाम ने कहा कि टीम की पारी सिर्फ कप्तान बाबर आजम के इर्द-गिर्द ही निर्भर करती है, जैसे ही वह फ्लॉप होते हैं तो पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो जाती है. वहीं सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने कहा कि भारत और इंग्लैंड जैसे देश अपनी दो-दो टीमें विश्व स्तर पर तैयार कर चुके हैं और हम अभी भी अपनी पहली ही टीम तैयार करने के लिए जूझ रहे हैं.