×

ENG vs PAK, DAY-4: इंग्‍लैंड की सधी शुरुआत, लंच तक बनाए 55/1

पाकिस्‍तान की टीम को मैच जीतने के लिए इंग्‍लैंड के नौ विकेट चटकाने होंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 8, 2020 6:42 PM IST

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के चौथे दिन (ENG vs PAK) पहले सेशन का खेल खत्‍म होने तक मेजबान इंग्‍लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं. इंग्‍लैंड को जीत के लिए अब 222 रनों की दरकार है. वहीं, पाकिस्‍तान को अगर यह मैच जीतना है तो जो रूट की कप्‍तानी वाली टीम के नौ विकेट और चटकाने होंगे.

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 277 रनों का लक्ष्य रखा है. मोहम्मद अब्बास ने 22 रनों के कुल स्कोर पर रोरी बर्न्‍स को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया. बर्न्‍स ने 28 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 रन बनाए.

लंच तक डोमिनिक सिब्ले 74 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 26 और कप्तान जोए रूट 31 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने अभी तक 33 रन जोड़े लिए हैं.

इससे पहले पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 137 रनों के साथ की थी. यासिर शाह ने अपने निजी स्कोर में 21 रन और जोड़े और 158 के कुल स्कोर पर पाकिस्तान के नौवें विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे. यासिर का विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया. जोफ्रा आर्चर ने नसीम शाह (4) को आउट कर पाकिस्तान की पारी का अंत किया.

पाकिस्तान की दूसरी पारी में उसका कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा सका. टीम के सर्वोच्च स्कोरर यासिर रहे. उनके बाद शफिक ने 29, रिजवान ने 27 रन बनाए. पहली पारी में पाकिस्तान ने 326 रन बनाए थे. इस पारी में भी हालांकि पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को छोड़कर कोई और नहीं चला था.

TRENDING NOW

टीम शान मसूद के 156, बाबर आजम के 69 और शादाब खान के 45 रनों के दम पर इतना स्कोर खड़ा कर पाई थी. उसके गेंदबाजों ने हालांकि बेहतरीन प्रदर्शन किया था और मेजबान टीम को 219 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया.