×

ENG vs PAK: इंग्लैंड को कोरोना वायरस के चलते बदलनी पड़ी टीम, Stuart Broad ने पाक टीम से लिए मजे

दरअसल इंग्लैंड द्वारा इस सीरीज के लिए टीम बदलने से पाकिस्तान टीम के एनालिस्ट का काम बढ़ गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 6, 2021 5:52 PM IST

पाकिस्तान की टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे (Pakistan Tour of England) पर है. दोनों टीमें यहां 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगी, जिसकी शुरुआत गुरुवार (8 जुलाई) से होनी है. लेकिन इससे पहले इस सीरीज के आयोजकों को तगड़ा झटका लगा है. मंगलवार को इंग्लैंड टीम के 3 खिलाड़ियों समेत कुल 7 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

इसके चलते इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ को सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया है और आनन-फानन में अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है. हालांकि इंग्लैंड की टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) पाकिस्तान टीम से मजे लेने का मौका नहीं छोड़ा है.

दरअसल इससे पहले इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए जो अपनी टीम चुनी थी उसके लिहाज से पाकिस्तानी टीम अपनी रणनीतियां तैयार करके यहां पहुंची होगी. इसके लिए टीम से जुड़े एनालिस्ट पैनल खूब मेहनत भी करते हैं. वह विरोधी टीम की ताकत और कमजोरी को परखने की भरपूर कोशिश करते हैं, जिससे टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें. लेकिन अब कोरोना के चलते इंग्लैंड को अपनी टीम बदलनी पड़ी है तो ऐसे में पाकिस्तान की वह मेहनत खराब हो गई है, जो रणनीतियां वह इस दौरे के लिए बनाकर यहां पहुंचा होगा.

https://twitter.com/StuartBroad8/status/1412351096056692736?s=20

स्टुअर्ट ब्रॉड ने इसी पर मजे लेते हुए ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान टीम के एनालिस्ट के लिए बुरा महसूस हो रहा है. उन्होंने अब तक अपनी सभी योजनाएं तैयार कर ली होंगी! लेकिन अब अगले कुछ दिन और व्यस्त बीतेंगे.’ दरअसल ब्रॉड कहना चाह रहे हैं कि पाकिस्तान ने जिन खिलाड़ियों के लिए अपनी योजनाएं बनाई थीं उन्हें तो अब सीरीज से बाहर होना पड़ा है और नई टीम चुनी गई है.

ऐसे में पाकिस्तान के ये एनालिस्ट अब इन नए खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी नई योजनाएं बनाने पर ध्यान लगाएंगे, जिसके चलते उन्हें काफी कड़ी मेहनत करनी होगी. बता दें इंग्लैंड ने अब बेन स्टोक्स की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम चुनी है.

TRENDING NOW

यह हैं इंग्लैंड की नई टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेक बॉल, डैनी ब्रिग्स, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, लुईस ग्रेगरी, टॉम हेल्म, विल जैक, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, मैट पार्किंसन, डेविड पायने, फिल साल्ट, जॉन सिम्पसन (विकेटकीपर), जेम्स विंस.