×

ENG vs PAK: पाकिस्तान को झटका, Haris Sohail इंग्लैंड दौरे से बाहर

मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हारिस सोहेल को सिर्फ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 8, 2021 2:37 PM IST

सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान को अपने मिडर ऑर्डर बल्लेबाज हारिस सोहेल (Haris Sohail) के चोटिल होने से झटका लगा है. सोहेल हैम्स्ट्रिंग इंजरी के कारण इंग्लैंड के इस दौरे से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को यह घोषणा की. दोनों टीमें आज कार्डिफ में वनडे सीरीज की शुरुआत करेंगी. वह जल्दी ही लाहौर लौकर रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे.

बुधवार को 32 वर्षीय सोहेल का एमआरआई स्कैन किया गया था, जिसमें खुलासा हुआ कि उन्हें ग्रेड तीन की चोट लगी है. उन्हें पिछले हफ्ते डर्बी में ट्रेनिंग सत्र के दौरान यह चोट लगी थी. सोहेल ने कहा, ‘टीम की सफलता में योगदान देने और टीम में जगह पक्की करने के अपने लक्ष्य के तौर पर मैं वनडे इंटरनेशनल सीरीज को लेकर बेताब था.’

उन्होंने कहा, ‘मैं निराश हूं कि मुझे दौरा बीच में ही छोड़ना पड़ रहा है लेकिन मैं लाहौर लौटकर रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा जिससे कि 2021-22 सत्र के लिए पूरी तरह उबर सकूं.’ पाकिस्तान की टीम यहां 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी. लेकिन सोहेल को सिर्फ वनडे सीरीज के लिए ही चुना गया था. अब वह लाहौर लौटकर वहां के नेशनल हाई परफोर्मेंस केंद्र में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

पीसीबी के चिकित्सा पैनल ने मध्यक्रम के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को चार हफ्ते के रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेने को कहा है, जिसके बाद उनकी चोट का दोबारा आकलन होगा. इंग्लैंड दौरे के बाद पाकिस्तान को 21 जुलाई को वेस्टइंडीज रवाना होना है, जहां टीम 27 जुलाई से 24 अगस्त के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट खेलेगी.

TRENDING NOW

(इनपुट: भाषा)