×

ENG vs PAK T20I- मुझे पाकिस्तान टीम में खिलाड़ियों से ज्यादा पहलवान दिखते हैं: Aaqib Javed

पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद ने सवाल उठाते हुए कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर टीम के कई खिलाड़ियों की फिटनेस सवालों के घेरे में हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 16, 2021 3:57 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket Team) और आलोचनाओं का चोली दामन जैसा साथ है. उसके पूर्व खिलाड़ी हमेशा ही टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स को सवालों के घेरे में खड़े रखते नजर आते हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने टीम की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम में उन्हें खिलाड़ी कम और पहलवान ज्यादा नजर आते हैं.

इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान को हाल ही में इंग्लैंड की द्वितीय श्रेणी की टीम से वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. इसके बाद दोनों टीमें आज शाम से 3 मैचों की टी20 सीरीज का नॉटिंघम में आगाज करेंगी. वनडे में करारी हार के बाद टी20 सीरीज से पहले आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान की मौजूदा टीम परफैक्ट नजर नहीं आती और इसमें ढेरों कमियां हैं.

पाकिस्तान के प्रदर्शन पर यह पूर्व तेज गेंदबाज पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो न्यूज से चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की टी20 इंटरनेशनल टीम में उन्हें क्रिकेटर से ज्यादा पहलवान नजर आते हैं.’

48 वर्षीय इस पूर्व क्रिकेटर ने टीम में सोहेब मकसूद (Sohaib Maqsood) को टीम में जगह मिलने पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि मकसूद को पीएसएल में प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह दे दी गई है. उन्होंने कहा कि टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिनकी फिटनेस सवालों के घेरे में हैं.

TRENDING NOW

उन्होंने (Aaqib Javed) पाकिस्तान की सिलेक्शन कमिटी और कोचिंग स्टाफ पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘उन्हें यही मालूम नहीं है कि वे क्या कर रहे हैं और उन्हें किस दिशा में जाना है. उन्होंने कहा कि शारजील खान, आजम खान, शोएब मकसूद जैसे खिलाड़ी की फिटनेस इंटरनेशनल क्रिकेट के स्तर की नहीं है.’