×

3rd ODI: टॉम कर्रन का चार विकेट हॉल बेकार, बारिश के चलते मैच रद्द, इंग्‍लैंड ने 2-0 से जीती सीरीज

इस जीत के साथ ही इंग्‍लैंड की टीम ने आईसीसी वर्ल्‍ड कप सुपर लीग में पहले स्‍थान पर अपनी जगह को बनाए रखा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 5, 2021 11:55 AM IST

इंग्लैंड और श्रीलंका (England vs Sri Lanka, 3rd ODI) के बीच यहां काउंटी ग्राउंड में खेला गया सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा और इंग्लैंड ने इस सीरीज को 2-0 से जीता।

England vs Pakistan: इंग्‍लैंड की वनडे टीम का ऐलान, स्‍टोक्‍स बाहर, इन्‍हें मिली जगह

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और श्रीलंका की पारी 41.1 ओवर में 166 रन पर सिमेट दी। लेकिन इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले बारिश आ गई और काफी इंतजार के बावजूद मैच शुरू नहीं किया जा सका। अंत में मैच बेनतीजा घोषित किया गया।

इससे पहले श्रीलंका की पारी बेदम नजर आई और उसके बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। श्रीलंका की ओर से दासुन शनाका ने 65 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 48 रन बनाए।

TRENDING NOW

ब्रैड हॉग की WTC-XI में विराट का नहीं बनता स्‍थान, रोहित-रिषभ को मौका, इस टीम के सर्वाधिक खिलाड़ी

शनाका के अलावा वनिंदु हसारंगा ने 20, ओशादा फर्नाडो ने 18, दुश्मंता चमीरा ने 16 और अविष्का फर्नाडो ने 14 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से टॉम करेन ने चार विकेट, क्रिस वोक्स और डेविड विली ने दो-दो विकेट जबकि आदिल राशिद ने एक विकेट लिया। विली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।