×

शानदार प्रदर्शन पर सचिन ने कहा- स्‍टुअर्ट ब्रॉड के पैरो में है स्प्रिंग

ब्रॉड ने तीसरे टेस्‍ट मैच में 10 विकेट अपने नाम किए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 29, 2020 1:17 PM IST

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दौरान स्‍टुअर्ट ब्रॉड को पहले मैच में प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं बनाया गया, लेकिन दूसरे मैच के साथ ही ब्रॉड ने शानदार वापसी की। उन्‍होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपने 500 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर स्टुअर्ड ब्रॉड की तारीफ की है।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, “इंग्लैंड को सीरीज जीतने पर बधाई। जैसा मैंने पहले भी कहा है कि उनके पैरों में स्प्रिंग है और वह एक मिशन पर थे। उन्हें भी 500 टेस्ट विकेट लेने पर बधाई। शानदार उपलब्धि।”

Live streaming England vs Ireland ODI 2020: इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच कहां देख सकेंगे वनडे मैच, जानिए पूरी डिटेल

ब्रॉड ने मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन क्रेग ब्रेथवेट को आउट कर 500 विकेट पूरे किए। ब्रॉड टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले कुल सातवें और इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड ने इस मैच को 269 से अपने नाम कर सीरीज 2-1 से जीती।

TRENDING NOW

ICC World Test Championship: विंडीज से सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड ने लगाई लंबी छलांग, भारत टॉप पर

बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान कार्यवाहक कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने स्‍टुअर्ट ब्रॉड की जगह युवा जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया था। जिसे लेकर ब्रॉड ने खुलकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी।