×

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को उसके घर में उसी के 'हथियार' से मात देने की तैयारी की

5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 1 नवंबर से क्राइस्टचर्च से होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 18, 2019 4:39 PM IST

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए पूर्व स्पिनर जीतन पटेल को स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के रूप में टीम के साथ जोड़ा है।

पढ़ें: IND vs SA: रांची टेस्ट जीतकर क्लीनस्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया

क्रिकेट वेलिंग्टन के साथ पटेल का करार है।  हालांकि, उसने पटेल को इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ने की अनुमति दे दी है।

पटेल इसके कारण प्लंकेट शील्ड प्रतियोगिता के शुरुआती तीन मैच नहीं खेलेंगे।  अगले सप्ताह इंग्लैंड के क्राइस्टचर्च पहुंचने पर पटेल टीम से जुड़ेंगे।  पटेल इंग्लैंड टीम के नए हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड के साथ काम करेंगे।  5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 1 नवंबर से क्राइस्टचर्च से होगी।

पढ़ें: टेस्ट-टी20 टीम से सरफराज अहमद की छुट्टी; अजहर अली-बाबर आजम पाकिस्तान के नए कप्तान

आईसीसी ने पटेल के हवाले से बताया, ‘मुझे मौका मिला और मैंने क्रिकेट वेलिंग्टन से बात की।  वह इसे लेकर बहुत सकारात्मक थे।  सबसे पहले इसके जरिए खेल से इतर मेरा विकास होगा और मेरे टीम में न होने से अन्य खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा। ’

पटेल ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह कैसा रहेगा और मुझे यह भी नहीं पता है कि क्या मैं इसमें बेहतर कर पाऊंगा।  लेकिन मैं प्रयास जरूर करना चाहूंगा।  मैं समझता हूं कि मेरे पास कुछ ऐसी चीजें हैं जो कुछ खिलाड़ियों को मदद कर सकती है। ’

पटेल ने न्यूजीलैंड के लिए 24 टेस्ट, 43 वनडे और 11 टी-20 मैच खेले हैं।

TRENDING NOW