×

IND VS ENG: T20I में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला टूटा, 426 दिन बाद घर में मिली हार

इंग्लैंड के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. भारतीय टीम को अपने घर में 10 लगातार टी-20 मैच में जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 28, 2025 11:21 PM IST

IND VS ENG 3rd T20I: वरुण चक्रवर्ती का ‘पंजा’ और हार्दिक पांड्या की साहसिक पारी के बावजूद भारत को इंग्लैंड के हाथों तीसरे टी-20 मैच में 26 रन से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. इंग्लैंड के लिये पावरप्ले में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड प्रभावी रहे तो बीच के ओवरों में लेग स्पिनर आदिल रशीद ने दबाव बनाया. भारतीय बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह फेल रही.

इंग्लैंड की टीम ने इस जीत के बाद सीरीज में खुद को बरकरार रखा है. पांच मैचों की टी-20 सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 से आगे है. सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा. वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

426 दिन बाद भारत को घर में मिली हार

भारतीय टीम को अपने घर में 10 लगातार टी-20 मैच में जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को यह हार लगभग 426 दिन बाद मिली है. आखिरी बार भारत को 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के हाथों गुवाहाटी में हार का सामना करना पड़ा था.

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी जोड़ी ने निराश किया. पहले दो मैच में आर्चर के सामने सहज होकर नहीं खेल सके संजू सैमसन छह गेंद में तीन रन बनाकर फिर इसी गेंदबाज का शिकार हुए. वहीं अभिषेक शर्मा ने 14 गेंद में 25 रन बनाये लेकिन ब्रायडन कार्स ने उन्हें पवेलियन भेजा. कप्तान सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म जारी रहा और उन्होंने सात गेंद में 14 रन बनाए और वह वुड की गेंद पर गलत शॉट खेलकर एक बार फिर सस्ते में विकेट गंवा बैठे. फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा (18 रन) उस लय को कायम नहीं रख सके और रशीद की गेंद सीधे उनके स्टम्प पर लगी. वाशिंगटन सुंदर (06) ने भी निराश किया.

हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला, मगर जीत नहीं दिल सके

विकेटों के पतझड़ के बीच हार्दिक पांड्या ने पारी को संभालने की कोशिश की. उन्होंने अक्षर पटेल के साथ 38 रन जोड़े, मगर यह काफी नहीं था. अक्षर पटेल 15 रन की पारी खेलकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या ने 40 रन (35 गेंद) बनाए. ध्रुव जुरेल (02) आखिरी ओवर में आउट हुए. वापसी मैच में मोहम्मद शमी (07) ने एक छक्का जड़ा. इंग्लैंड के लिए जेवी ओवरटन ने तीन विकेट लिए, वहीं जोफ्रा ऑर्चर और ब्रायडन कार्स को दो-दो सफलता मिली. आदिल रशीद काफी किफायती गेंदबाज रहे, उन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिए.

बेन डकेट ने जड़ा अर्धशतक

इससे पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड ने अच्छी शुरूआत की. इस सीरीज में भारतीय स्पिनरों को खेल पाने में नाकाम रहे इंग्लैंड के लिये डकेट ने कुछ शानदार स्ट्रोक्स लगाये और टी20 क्रिकेट में दूसरा अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने कप्तान जोस बटलर ( 22 गेंद में 24 रन ) के साथ 76 रन की साझेदारी की, उन्होंने शमी को दूसरे ओवर में विकेटकीपर के सिर के ऊपर से स्कूप शॉट खेलकर चौका जड़ा. बेन डकेट ( 28 गेंद में 51 रन ) के आक्रामक अर्धशतक के बाद इंग्लैंड की टीम ने लय खो दी और सपाट विकेट पर चक्रवर्ती ने उसे एक के बाद एक झटके दिए.

चक्रवर्ती का ‘पंजा’, फेल हुआ इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर

एक समय इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 83 रन था जो आठ विकेट पर 127 रन हो गय, लियाम लिविंगस्टोन ने 24 गेंद में 43 रन बनाकर टीम को 150 रन के पार पहुंचाया. चक्रवर्ती ने टी20 क्रिकेट में दूसरी बार पारी के पांच विकेट लिये जब उन्होंने जोफ्रा आर्चर को गुगली पर बोल्ड किया. रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 46 रन देकर एक विकेट लिये जबकि चक्रवर्ती ने चार ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट चटकाए, अक्षर पटेल ने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया.

TRENDING NOW

मोहम्मद शमी की हुई वापसी

इससे पहले शमी ने नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. अंतिम एकादश में एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह की जगह लेने वाले शमी ने पहला ओवर डाला. उन्होंने पहले स्पैल में दो ओवर में 15 रन दिए और 19वें ओवर में वापसी करके 11 रन दिए, उन्होंने 140 किमी की रफ्तार से गेंद डालकर अपनी फिटनेस को लेकर चिंताओं को दूर किया.