×

तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए 6 विकेट।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 17, 2016 11:56 AM IST

स्टुअर्ट ब्रॉड © Getty Images
स्टुअर्ट ब्रॉड © Getty Images

इंग्लैंड ने अपने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की कातिलाना गेंदबाजी की मदद से दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हरा दिया। इस इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। ब्रॉड ने चौथी पारी में 6 विकेट लेते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम को 83 रनों पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में इंग्लैंड ने निर्धारित लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ब्रॉड को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला। इससे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने डीन एल्गर के 46 रन, हाशिम आमला के 40 और डीविलियर्स के 36 रनों की बदौलत पहली पारी में 10 विकेट खोकर 313 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जो रूट के शतक(110) और बेन स्टोक्स के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 10 विकेट खोकर 323 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 10 रनों की बढ़त मिल गई। फुल स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड 2015-16, तीसरा टेस्ट मैच, जोहानसबर्ग

TRENDING NOW

जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहला विकेट 23 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद विकटों का जैसे पतझड़ लग गया। दक्षिण अफ्रीका के विकेट एक के बाद एक गिरने लगे। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को खेलने में असहज नजर आए। ब्रॉड ने चौथी पारी में कुल 6 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका टीम के मात्र 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में मात्र 83 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड को अपनी दूसरी पारी में 73 रन बनाने का लक्ष्य मिला जिसे उसने मात्र 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में कप्तान एलिस्टियर कुक ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। ALSO READ: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा एकदिवसीय, मेलबर्न लाइव स्कोर कार्ड