×

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बेन स्टोक्स-एलेक्स हेल्स को निलंबित किया

स्टोक्स के झगड़े का वीडियो ‘सन अखबार’ की वेबसाइट पर आने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें निलंबित कर दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - September 29, 2017 12:22 PM IST

बेन स्टोक्स © Getty Images
बेन स्टोक्स © Getty Images

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स के सड़क पर झगड़े का वीडियो ‘सन अखबार’ की वेबसाइट पर आने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें निलंबित कर दिया है। इस घटना के समय स्टोक्स के साथ मौजूद एलेक्स हेल्स को भी निलंबित कर दिया गया। ईसीबी के कहा कि दोनों खिलाड़ी पूर्ण वेतन पर रहेंगे और अनुशासनात्मक आयोग के फैसले के बाद ही कुछ निर्णय लिया जायेगा।

ईसीबी ने कहा, ‘‘इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये चयन नहीं होगा।’’ इस वीडियो में स्टोक्स दो लोगों के साथ हाथापाई करते हुये दिख रहे है जिसमें से एक के हाथ में बोतल है। हाथापाई में स्टोक्स के हाथ में चोट लगने के बावजूद भी उन्हें एशेज के लिये जो रूट की कप्तानी में चुनी गई 16 सदस्यीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है। इससे पहले ईसीबी ने कहा था कि इस मामले की जांच पुलिस कर रही है, जो सभी सबूतों की पड़ताल करेगी और हमें उस प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिये। [ये भी पढ़ें: ट्विटर पर फैंस ने विराट के सिर फोड़ा हार का ठीकरा]

TRENDING NOW

सोमवार को गिरफ्तार होने के बाद स्टोक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज के चौथे मैच से बाहर रहना पड़ा था। हालांकि शाम को ही उन्हें बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया था। टीम के कोच ट्रेवर बेलिस से जब देर रात तक खिलाड़ियों के बाहर रहने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘सीरीज के बीच में खिलाड़ियों का देर रात तक इस तरह बाहर रहना गैर पेशेवर था।’’