×

ओलंपिक में इंग्लैंड क्रिकेट टीम नहीं ले पाएगी हिस्सा, पर खिलाड़ी मचाएंगे धमाल, जानिए कैसे?

पेरिस ओलंपिक 2024 के खत्म हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं. ओलंपिक के अगले संस्करण से क्रिकेट भी खेला जाना है. हालांकि इंग्लैंड की टीम ओलंपिक में क्रिकेट नहीं खेल पाएगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Published on - August 14, 2024 11:05 PM IST

पेरिस ओलंपिक 2024 का हाल ही में समापन हुआ है. इसके समापन के साथ ही फैंस अभी से अमेरिका के लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक 2028 के इंतजार में जुट गए हैं. ओलंपिक 2028 काफी खास होने वाला है. दरअसल, अगले ओलंपिक में फैंस के चहेते खेले क्रिकेट की वापसी होने वाली है. फैंस क्रिकेट की वापसी को लेकर काफी खुश हैं.

हालांकि फैंस की खुशी के बीच एक चिंता की बात सामने आई है. दरअसल, क्रिकेट जगत की मजबूत टीमों में से एक इंग्लैंड क्रिकेट टीम ओलंपिक के अगले संस्करण में भाग नहीं ले पाएगी. लेकिन उनके खिलाड़ी ओलंपिक में खेलते हुए नजर आएंगे. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ओलंपिक में क्यों हिस्सा नहीं ले पाएगी आइए जानते हैं.

क्यों इंग्लैंड क्रिकेट टीम नहीं ले पाएगी हिस्सा

दरअसल, ओलंपिक इतिहास में अभी तक इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और वेल्स क्रिकेट टीम ग्रेट ब्रिटेन के झंडे तले एक साथ खेलती है. हॉकी, फुटबॉल जैसे कई खेलों में इन सभी देश के खिलाड़ी एक साथ खेलते हैं. हालांकि क्रिकेट में यह सभी देश एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम शायद ही अकेले ओलंपिक 2028 में खेलेत हुए नजर आएगी.

हालांकि इंग्लैंड की टीम हॉकी और फुटबॉल की तरह आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स टीम के खिलाड़ियों के साथ ग्रेट ब्रिटेन के झंडे तले मैदान पर उतर सकते हैं. हालांकि ओलंपिक को लेकर ईसीबी का क्या फैसला होगा अभी यह तय नहीं है.

TRENDING NOW

खास तरकीब से निकल सकता है रास्ता

ओलंपिक में इंग्लैंड को अपनी टीम को भेजने के लिए एक रास्ता अपना सकती है. दरअसल, इंग्लैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स टीम के साथ क्वालीफायर मुकाबला खेल सकती है. क्वालीफायर जीतने वाली टीम अपने क्रिकेट टीम के साथ ओलंपिक में जा सकती है. हालांकि इंग्लैंड की टीम कौन सा रास्ता अपनाती फिलहाल यह तय नहीं किया गया है. फैंस को यही उम्मीद है कि इंग्लैंड की टीम जल्द से जल्द इसका उपाय ढूंढ लेगी और हर हाल में ओलंपिक में खेलते हुए नजर आएगी.