सैम कर्रन का कोरोना टेस्ट निगेटिव; रविवार को फिर होगी जांच
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर सैम कर्रन गुरूवार को बुखार और दस्त की शिकायत के बाद सेल्फ आइसोलेशन में थे।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कर्रन का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है।
गुरुवार रात को बुखार और दस्त की शिकायत के बाद सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे। जिसके बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया। 22 साल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड टीम के बायो सिक्योर बबल में जाने से पहले तीन कोविज-19 टेस्ट दिए थे। कर्रन का चौथा टेस्ट भी निगेटिव आया।
ईसीबी के आधिकारिक बयान के अनुसार, "गुरुवार को हुआ इंग्लैंड के सैम कर्रन का कोविड टेस्ट निगेटिव आया। सर्रे के इस ऑलराउंडर को बग की शिकायत थी जिससे वो उबर रहे हैं और फिलहाल वो तीन दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।"
बयान में आगे कहा गया, "कर्रन द एजेस बाउल के अपने कमरे में ही सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। वो अगले 24-48 घंटे में लौटेंगे और टीम डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी करेंगे। कर्रन रविवार को बाकी के खिलाड़ियों और मैनेजेमेंट स्टाफ के साथ फिर से कोविड-19 का टेस्ट देंगे।"
इंग्लैंड क्रिकेट टीम मैनेजमेंट शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर सकता है।
COMMENTS