×

अगले साल पाक दौरे पर नहीं जाएगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम

ब्रिटिश मीडिया की खबर के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2021 में होने वाले पाकिस्तान दौरे को रद्द करने का फैसला किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 18, 2020 11:48 AM IST

15 सालों के अंतर के बाद होने वाला इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द हो सकता है। ब्रिटिश मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड 2021 में होने वाले पाकिस्तान दौरा की योजना को आगे नहीं बढ़ाएगा।

बीसीसीआई और प्रेस एसोसिएशन की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड अपने सबसे मजबूत स्क्वाड को पाक दौरे पर नहीं भेज पाएगी। चूंकि इंग्लैंड टीम के अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका के दौरे करने है। ऐसे में पाकिस्तान जाने के लिए बोर्ड को अपने बी स्क्वाड को चुनना पड़ेगा।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अक्टूबर में घोषणा की कि उनकी टीम सीमित ओवरों के दौरे पर पाकिस्तान जा सकती है जो 2005 के बाद पाकिस्तान में टीम का पहला दौरा होगा। अब ईसीबी अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान का दौरान करने की योजना बना रही है।

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की मेजबानी को तैयार है एमसीजी

कोरोना वायरस महामारी के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने आई पाकिस्तान टीम ने ईसीबी का विश्वास जीता। हालांकि पाक क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई मांग नहीं की गई थी लेकिन इस सीरीज के बदले इंग्लैंड के पाकिस्तान का दौरा करने की संभावना थी।

TRENDING NOW

साल 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले बाद कोई भी बड़ी टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं आई है, ऐसे में अगर इंग्लैंड पाक दौरे पर जाता है पीसीबी के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को आकर्षित करना भी आसान हो जाएगी।