×

सारा टेलर ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्‍यास

सारा टेलर के करियर में 2006 में डेब्‍यू करने से लेकर एशेज जीत और लॉर्ड्स में हुआ विश्व कप फाइनल महत्‍वपूर्ण क्षण हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 27, 2019, 07:32 PM (IST)
Edited: Sep 27, 2019, 07:37 PM (IST)

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ईसीबी ने टेलर के हवाले से बताया, “यह एक मुश्किल निर्णय रहा है, लेकिन मैं जानती हूं कि मेरे और मेरे शरीर के लिए यह निर्णय बिल्कुल सही है।”

पढ़ें:- अफगानिस्‍तान ने इस द. अफ्रीकी दिग्‍गज को बनाया अपना कोच

टेलर ने कहा, “मैं अपने सफर में साथ देने के लिए अपने साथी खिलाड़ियों और ईसीबी को धन्यवाद देती हूं। इंग्लैंड के लिए इतने लंबे समय तक खेलना किसी सपने के सच होने जैसा है और मेरे करियर में बहुत सारे खुशी के क्षण रहे हैं। 2006 में डेब्‍यू करने से लेकर एशेज जीत और लॉर्ड्स में हुआ विश्व कप फाइनल ऐसे ही कुछ क्षण हैं।”

उन्होंने कहा, “महिला क्रिकेट लगातार मजबूत हुआ है। केवल इंग्लैंड में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में। महिला क्रिकेट ने बहुत कुछ हासिल किया है और उसमें एक छोटा सा हिस्सा निभाने पर मुझे बहुत गर्व है। इंग्लैंड की टीम रोल मॉडल है और इनसे प्रेरित होकर लड़के-लड़कियां खेल को अपनाएंगे।”

पढ़ें:- ‘विराट के वर्कलोड को कम करने के लिए रोहित को दी जाए टी20 की कप्‍तानी’

टेलर ने कहा, “मुझे अपने करियर पर बेहद गर्व है। मैं अपने सिर को ऊंचा रखकर सन्यास ले रही हूं। मैं भविष्य को लेकर बहुत उत्सहित हूं।”

TRENDING NOW

30 वर्षीय टेलर ने इंग्लैंड के लिए 226 मैच खेले और कुल 6,533 रन बनाए।