This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Taslima Nasreen का क्रिकेटर Moeen Ali पर विवादित ट्वीट, सपोर्ट में उतरे साथी खिलाड़ी
बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने मोईन अली पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह अगर खिलाड़ी ना होते तो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ते.
Written by India.com Staff
Last Published on - April 6, 2021 8:13 PM IST

हाल ही में एक सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिसमें कहा गया कि इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली (Moeen Ali) ने आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से अपनी जर्सी से शराब के ब्रैंड का लोगो हटाने की अपील की है. हालांकि इसके बाद सीएसके ने इसका खंडन कर दिया, लेकिन अब एक बार फिर मोईन अली ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) को क्रिकेटर मोईन अली (Moeen Ali) पर विवादित ट्वीट करना भारी पड़ गया है.
तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट किया था, “अगर मोईन अली क्रिकेट नहीं खेल रहे होते तो वो शायद आईएसआईएस जॉइन करने सीरिया जा चुके होते.”
If Moeen Ali were not stuck with cricket, he would have gone to Syria to join ISIS.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) April 4, 2021
हालांकि चौतरफा आलोचना के बाद तस्लीमा नसरीन ने एक ट्वीट में लिखा, “नफरती लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि मोइन अली पर मेरा ट्वीट मजाकिया अंदाज में किया गया था, लेकिन मुझे नीचा दिखाने के लिए इसे मुद्दा बनाया गया. क्योंकि मैं मुस्लिम समाज को सेकुलर बनाने की कोशिश करते हुए कट्टरता का विरोध करती हूं. मानव सभ्यता की सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि महिलाओं के समर्थक वामपंथी भी महिला विरोधी इस्लामिक लोगों का समर्थन करते हैं.”
Haters know very well that my Moeen Ali tweet was sarcastic. But they made that an issue to humiliate me because I try to secularize Muslim society & I oppose Islamic fanaticism. One of the greatest tragedies of humankind is pro-women leftists support anti-women Islamists.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) April 6, 2021
तस्लीमा नसरीन को पहले क्रिकेट फैंस ने ट्रोल किया, जिसके बाद अब मोईन अली के साथी क्रिकेटर भी उनके सपोर्ट में आ गए हैं.
Are you okay ? I don’t think you’re okay https://t.co/rmiFHhDXiO
— Jofra Archer (@JofraArcher) April 6, 2021
Sarcastic ? No one is laughing , not even yourself , the least you can do is delete the tweet https://t.co/Dl7lWdvSd4
— Jofra Archer (@JofraArcher) April 6, 2021
Can’t believe this. Disgusting tweet. Disgusting individual https://t.co/g8O1MWyR81
— Saqib Mahmood (@SaqMahmood25) April 6, 2021
Please everyone report taslimas account! Disgusting!
TRENDING NOW
— Sam Billings (@sambillings) April 6, 2021