×

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड मजबूत

दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम दूसरे दिन के पहले सत्र में ही 313 रन बनाकर ऑलआउट हो गई

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 16, 2016 1:05 PM IST

 

टीम इंग्लैंड © Getty Images
टीम इंग्लैंड © Getty Images

जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की खेल की समाप्ति पर इंग्लैंड ने 238 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका टीम ने दूसरे दिन की शुरुआत पहले दिन के स्कोर 267/7 से आगे की। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम दूसरे दिन के पहले सत्र में ही 313 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर ने सर्वाधिक 46 रन  बनाए वहीं हाशिम अमला ने 40 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी दक्षिणअफ्रीकी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर मुकाबला नहीं कर पाया। ये भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 267 के स्कोर पर गवांए अपने 7 विकेट  

इंग्लैंड की ओर से हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 53 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड और स्टीवन फिन को दो-दो विकेट मिले। अफ्रीकी चुनौती का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स एक रन बनाकर चलते बने। इंग्लैंड टीम ने एक समय 91 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में लग रहा था कि इंग्लैंड की पारी जल्द ही सिमट जाएगी। ये भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा एकदिवसीय प्रिव्यू: तीसरे एकदिवसीय में जीत के लिए बेकरार भारत

लेकिन जो रूट के शानदार शतक(106*) और बेन स्टोक्स के अर्धशतक(58) की बदौलत इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदाबजों को दिन में तारे दिखा दिए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका से पहली पारी के आधार पर 75 रन से अभी भी पीछे हैं। खेल के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के रबाडा और मोर्ने मोर्केल को दो-दो विकेट मिले। वहीं हरदस विलजुएन को एक विकेट मिला।

TRENDING NOW