×

स्पिनर आदिल राशिद ने अंग्रेज कप्‍तान मोर्गन की तारीफों के पूल बांधे

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इंग्‍लैंड के स्पिनर आदिल राशिद ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 28, 2018 10:31 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इंग्‍लैंड को एकमात्र टी-20 में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिनर आदिल राशिद ने अपने कप्‍तान इयोन मोर्गन की जमकर तारीफ की है। राशिद ने कहा कि भले ही इस मैच में एरोन फिंच एक छोर पर जमे हुए थे लेकिन उनके कप्‍तान ने अपने टीम के सभी गेंदबाजों का मनोबल टूटने नहीं दिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/michael-vaughan-criticises-australias-weakness-against-spin-in-england-723007″][/link-to-post]

इंग्‍लैंड ने बुधवार को खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 221 रन बनाए थे। मेजबान टीम की ओर से विकेटकीपर जोस बटलर ने सबसे अधिक 61 रन की पारी खेली। जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 193 रन पर ढेर हो गई। मेजबान ने इस मैच को 28 रन से अपने नाम कर लिया।

इंग्‍लैंड की ओर से स्पिनर आदिल राशिद ने अपने चार ओवर के कोटे में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्‍हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

जीत के बाद राशिद ने कहा, ‘ पूरी गर्मियों में हमारे गेंदबाजों ने लगातार अच्‍छी गेंदबाजी की है। हमें कड़ी मेहनत का फल मिला। फिंच अच्‍छा खेल रहे थे लेकिन मोर्गन ने सभी गेंदबाजों का आत्‍मविश्‍वास बनाए रखा। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।’

TRENDING NOW

गौरतलब है कि इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से मात दी जबकि एकमात्र टी-20 मैच में भी मेहमान टीम को जीत नसीब नहीं हुई। इंग्‍लैंड के गेंदबाज और बल्‍लेबाज पूरी सीरीज में अच्‍छा प्रदर्शन करते रहे।