×

ENG-AUS के बीच बड़े मुकाबले से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने की अंग्रेज टीम की मदद

ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड की टीमें विश्‍व कप में मंगलवार को आमने सामने होंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Jun 24, 2019, 08:17 PM (IST)
Edited: Jun 24, 2019, 08:31 PM (IST)

इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले एक तेंदुलकर मदद पहुंचा रहा है लेकिन यह बल्लेबाजी में रिकॉर्ड्स का बादशाह नहीं बल्कि गेंदबाजी में तेजी से उभरता एक युवा खिलाड़ी है।

पढ़ें:- World Cup 2019: नवदीप सैनी पहुंचे इंग्‍लैंड, टीम इंडिया में निभाएंगे..

अपने प्रतिष्ठित ‘सरनेम’ की ख्याति को बरकरार रखने का उद्देश्य लेकर तैयारियां कर रहे अर्जुन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप मैच से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिये नेट पर तेज गेंदबाजी की।

नारंगी रंग की टी शर्ट पहनकर उतरे अर्जुन ने इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार सकलैन मुश्ताक की देखरेख में गेंदबाजी की। यह पहला अवसर नहीं है जबकि अर्जुन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिये नेट पर गेंदबाजी की। इससे पहले 2015 में पंद्रह वर्षीय खिलाड़ी के रूप में वह इंग्लैंड के नेट गेंदबाजों में शामिल थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज टेस्ट की तैयारियों में मदद की थी।

पढ़ें: पाक कोच बोले- भारत से हार के बाद आत्‍महत्‍या करने का मन बना रहा था।

TRENDING NOW

19 वर्षीय अर्जुन ने पिछले सप्ताह एमसीसी यंग क्रिकेटर्स की तरफ से सर्रे सेकेंड इलेवन के खिलाफ दो विकेट लिये थे।