×

World Cup 2019: नवदीप सैनी पहुंचे इंग्‍लैंड, टीम इंडिया में निभाएंगे..

टीम इंडिया को अब 27 जून को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 24, 2019 6:31 PM IST

भुवनेश्वर कुमार की पैर की मांसपेशियों की चोट के कारण भारतीय टीम प्रबंधन ने विश्व कप के बचे हुए मैचों के लिए भारत ‘ए’ टीम के नियमित सदस्य नवदीप सैनी को नेट गेंदबाज के रूप में बुलाया है। सैनी शुरुआती स्टैंडबाई सूची का हिस्सा थे।  (World Cup Points Table)

बीसीसीआई के मीडिया विभाग ने आधिकारिक वाट्सएप ग्रुप पर जानकारी दी, ‘‘नवदीप सैनी मैनचेस्टर पहुंच गए हैं और वह भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे। वह यहां एकमात्र नेट गेंदबाज है।’’ बायें पैर की मांसपेशियों में जकड़न के कारण फिलहाल भुवनेश्वर दो से तीन मैचों के लिए बाहर हो गए हैं। यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि चोट अधिक गंभीर है या नहीं। उसने हल्की ट्रेनिंग शुरू की है लेकिन फीजियो पैट्रिक फरहार्ट की कुछ ड्रिल में वह सहज नहीं दिखा।

पढ़ें:- चार जीत के बाद भारत के सामने सेमीफाइनल से पहले चार चुनौती

साउथम्पटन में फरहार्ट ने भुवनेश्वर को सीढ़ियां चढ़ने को कहा था और अंतिम दो सीढ़ियां तेज से चढ़ते हुए उन्होंने एक बार दर्द की शिकायत की थी। नाटिंघम तक खलील अहमद भारत के आधिकारिक नेट गेंदबाज थे और इसके बाद वापस लौट गए क्योंकि उन्हें अगले महीने से वेस्टइंडीज ए के खिलाफ सीरीज में खेलना है।

पढ़ें:- ‘भारत के लिए बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के लिए वार्नर सबसे अहम खिलाड़ी’

TRENDING NOW

सैनी को विश्व कप के पहले हाफ में दीपक चाहर और खलील के साथ यात्रा करनी थी लेकिन आईपीएल 2019 के दौरान लगी चोट के कारण वह नहीं आ पाए थे। सैनी भारत में सबसे तेज गति से गेंदबाजी करने वालों में शामिल हैं और शीर्ष क्रम को उनकी मौजूदगी में अच्छा अभ्यास मिलने की उम्मीद है।