×

'भारत से हार की निराशा से उबर चुके हैं, अब भी हैं सेमीफाइनल की दौड़ में'

पाकिस्तान को अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे न्यूजीलैंड के अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 24, 2019 7:23 PM IST

पाकिस्‍तान के कोच मिकी आर्थर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49 रन की जीत के बाद कहा कि भारत के खिलाफ हार के बाद आलोचना से टीम काफी दुखी थी लेकिन टीम अब जोश से भरी है। (World Cup Points Table)

रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया। विश्व कप में अपना सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे हैरिस सोहेल ने 59 गेंद में 89 रन बनाए जिससे टीम 50 ओवर में सात विकेट पर 308 रन बनाने में सफल रही।

पढ़ें:- चार जीत के बाद भारत के सामने सेमीफाइनल से पहले चार चुनौती

मोहम्मद आमिर (49 रन पर दो विकेट), वहाब रियाज (46 रन पर तीन विकेट) और शादाब खान (50 रन पर तीन विकेट) ने इसके बाद गेंद से उम्दा प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 259 रन पर रोक कर पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा।

कोच ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले हफ्ते खिलाड़ी थक गए थे (भारत के खिलाफ मैच के बाद)। खिलाड़ी मीडिया, लोगों, सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया से दुखी थे और उम्मीद करते हैं कि आज हमें उनसे उचित प्रतिक्रिया मिलेगी। हमने कुछ देर के लिए कुछ लोगों का मुंह बंद कर दिया है।’’

पढ़ें:- न्यूजीलैंड पर धीमी ओवर गति के लिए लगा जुर्माना

पाकिस्तान अगर अपने बाकी बचे तीनों मैचों जीत लेता है और बाकी टीमों के नतीजे भी उनके पक्ष में जाते हैं तो टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। पूर्व विजेता पाकिस्तान को अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। आर्थर ने कहा कि पाकिस्तान में टूर्नामेंट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराने की क्षमता है।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि हम न्यूजीलैंड को हरा सकते हैं। हम जोश से भरे हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है और अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हैं तो हम किसी को भी हरा सकते हैं। यह चाहे न्यूजीलैंड हो, अफगानिस्तान हो या बांग्लादेश।’’