×

मार्नस को टी20 डेब्यू के लिए करना पड़ सकता है इंतजार: फिंच

एरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम 4 सितंबर से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 03, 2020, 05:26 PM (IST)
Edited: Sep 03, 2020, 05:26 PM (IST)

ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने को टी20 टीम में डेब्यू करने के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसा कहना है सीमित ओवर फॉर्मेट टीम के कप्तान एरोन फिंच का।

इंग्लैंड के खिलाफ होने शुक्रवार से शुरू होने वाले टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का हिस्सा बने लाबुशाने पहले ही टेस्ट और वनडे टीम में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। लेकिन टी20 टीम में फिंच के साथ स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के रहते शीर्ष क्रम में उन्हें जगह मिलना मुश्किल है।

गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान फिंच ने कहा, “हमारी टी20 टीम फिलहाल काफी सेट है। लाबुशाने ने उस दिन (अभ्यास मैच के दौरान) अच्छा खेला था लेकिन मुझे लगता है कि उसे टी20 क्रिकेट में आने से और इंतजार करना पड़ सकता है।”

यॉर्कशायर क्लब में नस्लवाद की वजह से आत्महत्या करने के करीब था : अजीम रफीक

लाबुशाने ने मंगलवार को खेले गए ट्रायल मैच में 51 गेंदो पर 100 रनों की शानदार पारी खेली थी। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने उसी टी20 अभ्यास मैच में 107 रन बनाए थे। जबकि ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 50 ओवर के ट्रायल मैच में 108 रनों की पारी खेली थी।

कप्तान फिंच अभ्यास मैच में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिन काफी अच्छे रहे। जाहिर है कि मैक्सवेल, मार्नस और कैरी का अलग-अलग फॉर्मेट में शतक बनाने बेहद शानदार है।”

TRENDING NOW

पहले टी20 मैच की तैयारी को लेकर कंगारू कप्तान ने कहा, “आपकी डिफेंसिव गेंदबाजी काफी अहम हो जाती है क्योंकि ये ऐसी विकेट है जहां बाकी विकेटों के मुकाबले ज्यादा पेस है। इससे बल्लेबाजों को लाइन के बाहर खेलने में और शुरुआत से ही आक्रामक खेलने में मदद मिलती है।”