This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
england vs australia t20 : शेन वॉर्न ने पहले टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग XI का किया ऐलान
ऑस्ट्रेलिया की टीम लगभग 6 महीने में पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलने मैदान में उतरेगी
Written by India.com Staff
Last Published on - September 4, 2020 12:33 PM IST

england vs australia t20 : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच आज साउथैम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम लगभग 6 महीने में पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. मेजबान इंग्लिश टीम की अगुआई इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) करेंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान एरोन फिंच (Aaron Finch) के हाथों में होगी.
ओपनिंग की जिम्मेदारी फिंच और वॉर्नर को दी
पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने पहले टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन का चयन किया है. वॉर्न ने फिंच को कप्तान बनाए रखा है और उन्हें बतौर ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) के साथ रखा है. तीसरे और चौथे क्रम पर क्रमश: मार्कस स्टोइनिस और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को जगह दी है. मिडिल ऑर्डर में 5वें नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) , छठे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और सातवें नंबर पर मिचेल मार्श को मौका दिया है. इसके बाद उन्होंने पैट कमिंस को रखा है.
युवा पेसर रिली को डेब्यू करते हुए देखना चाहते हैं शेन वॉर्न
ऑलराउंडर मैक्सवेल, कैरी और मार्श अच्छी बल्लेबाजी करते हैं जबकि कमिंस निचले क्रम में आकर बड़े शॉटस लगाने का माद्दा रखते हैं. पेस अैटक में वॉर्न ने मिचेल स्टार्क और डेब्यूटेंट रिली मेरेडिथ को रखा है. रिली ने बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था. एडम जांप के रूप में एकमात्र स्पिनर को वॉर्न ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.
शेन वॉर्न की टी20 प्लेइंग इलेवन टीम इस प्रकार है :
एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मिचेल मार्श, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, रिली मेरेडिथ, एंडम जांप.
My Australian T/20 team…..
Finch (c)
Warner
Stoinis
Smith
Maxwell
Carey
Marsh M
Cummins
Starc
Meredith
Zampa
— Shane Warne (@ShaneWarne) September 3, 2020
TRENDING NOW
दोनों टीमें टी20 सीरीज खेलने के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेंगी.