×

कुलदीप के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन से गदगद हुआ ये दिग्‍गज, कही ये बात

कुलदीप ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 6 विकेट अपने नाम किए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - July 13, 2018 2:08 PM IST

इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले वनडे में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने वाले भारतीय युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जमकर सराहना हो रही है। जिम्‍बाब्‍वे के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ब्रेंडन मैक्‍कुलम ने इस 23 साल के गेंदबाज की खूब प्रशंसा की है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-equals-most-win-record-of-clive-lloyed-rickey-ponting-after-50-odi-726158″][/link-to-post]

कुलदीप ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में गुरुवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ अपने 10 ओवर के कोटे में 25 रन खर्च कर कुल 6 विकेट अपने नाम किए। ये इंग्‍लैंड में किसी स्पिनर का श्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा वो चौथे भारतीय है जिन्‍होंने वनडे में 6 विकेट अपने नाम किए हैं।

कुलदीप ने इससे पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट लिए थे। उन्‍होंने पिछले चार मैचों में कुल 18 विकेट अपने नाम किए हैं। उत्‍तर प्रदेश का ये गेंदबाज पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद आफरीदी को भी पीछे छोड़ दिया है। इंग्‍लैंड में किसी स्पिनर का वनडे में ये बेस्‍ट गेंदबाजी है।

टेलर ने बीबीसी स्‍पोटस से कहा, ‘ मैंने ट्रेंट ब्रिज में कई बार खेला है। यहां वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनते हुए देखा। गेंदबाजों के लिए सफेद बॉल का फॉर्मेट यहां डराने वाला रहा है। कुलदीप यादव ने जिस प्रकार इंग्‍लैंड की बैटिंग लाइन अप के खिलाफ गेंदबाजी की वो पहले कभी नहीं सुना था। उन्‍होंने बेहतरीन गेंदबाजी की।’

TRENDING NOW

गौरतलब है कि साल 2016 में इंग्‍लैंड ने यहां पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे में सर्वश्रेष्‍ठ 444 रन का स्‍कोर खड़ा किया था। उस मैच में एलेक्‍स हेल्‍स ने 171 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। पिछले महीने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इंग्‍लैंड ने 50 ओवर के मैच में 481 रन ठोक डाले थे। हेल्‍स ने इस मैच में भी कमाल की पारी खेली थी। उन्‍होंने 147 रन बनाए थे।