×

ENG vs IND Day 3: लॉर्ड्स मुकाबला रोमांचक मोड़ पर, राहुल का सैकड़ा जडेजा का धमाल

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है. मैच के लाइव अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां भारत की पहली पारी 387 रन पर सिमट गयी. इंग्लैंड ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 387 रन बनाये थे. शुरुआती पारी के बाद दोनों टीमों का स्कोर एक समान है. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 2 रन बना लिए हैं.

भारत के लिए लोकेश राहुल ने 100 जबकि ऋषभ पंत ने 74 और रविंद्र जडेजा ने 72 की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 84 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर 2 और शोएब बशीर को 1 सफलता मिली.

ENG vs IND Day 3 Live: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का पलड़ा भारी

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां भारत की पहली पारी 387 रन पर सिमट गयी. इंग्लैंड ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 387 रन बनाये थे. शुरुआती पारी के बाद दोनों टीमों का स्कोर एक समान है. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 2 रन बना लिए हैं

ENG vs IND Day 3 Live: 387 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी, राहुल का शतक

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की पहली पारी 387 रन पर सिमटी है. इंग्लैंड की पहली पारी भी इसी स्कोर पर सिमटी थी. ऐसे में भारतीय टीम लीड लेने में कामयाब नहीं हो पाई है. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने दमदार शतक लगाया है.

ENG vs IND Day 3 Live: भारत को लगा आठवां झटका, आकाशदीप आउट

भारतीय टीम को आठवां झटका लग चुका है. टीम को यह झटका आकाशदीप सिंह के रूप में लगा है जो ब्रायडन कार्स का शिकार बने.

ENG vs IND Day 3 Live: भारत को लगा सातवां झटका, जडेजा आउट

भारतीय टीम को सातवां झटका लग चुका है. टीम को यह झटका रविंद्र जडेजा के रूप में लगा है. जडेजा 72 रन की पारी खेलकर क्रिस वोक्स का शिकार बने.

ENG vs IND Day 3 Live: भारत को लगा छठा झटका, जडेजा का पचासा

भारतीय टीम को छठा झटका लग चुका है. टीम को यह झटका नितीश कुमार रेड्डी के रूप में लगा है. हालांकि दूसरी ओर रविंद्र जडेजा ने पारी को संभाला और लॉर्ड्स के मैदान पर शानदार अरधशतक लगा लिया है.

ENG vs IND Day 3 Live: शतक बनाकर आउट हुए राहुल, बशीर ने किया शिकार

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल लॉर्ड्स के मैदान पर शतक पूरा करते ही अपना विकेट गंवा बैठे. वह 100 रन बनाकर बशीर का शिकार बने.

ENG vs IND Day 3 Live: केएल राहुल ने रचा इतिहास, लॉर्ड्स में जड़ा दमदार शतक

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान पर बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक ठोका है. यह उनके करियर में दूसरी बार है जब उन्होंने लॉर्ड्स पर टेस्ट शतक बनाया है.

ENG vs IND Day 3 Live: भारत को लगा चौथा झटका, ऋषभ पंत रन आउट

भारतीय टीम को चौथा झटका लग चुका है. टीम को यह झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा है. पंत 74 रन बनाकर एक रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए.

ENG vs IND Day 3 Live: तीसरे दिन का खेल शुरू, पंत और राहुल क्रीज पर

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू गया है. तीसरे दिन ऋषभ पंत और केएल राहुल क्रीज पर उतरे हैं.

trending this week