×

ENG vs IND Day 4: रोमांचक हुआ लॉर्ड्स का मुकाबला, भारत और इंग्लैंड बराबरी पर खड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है. मैच के लाइव अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - July 13, 2025 11:05 PM IST

ENG vs IND Day 4: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के तीसरे सत्र में इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में भारत के लिए सर्वाधिक सफल गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर रहे. सुंदर ने 4 विकेट लिए. जीत दर्ज करने और सीरीज में बढ़त बनाने के लिए टीम इंडिया को अब 193 रनों की आवश्यकता है.

हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत भी दूसरी पारी में ज्यादा अच्छा नहीं रही है. भारत चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 58 रन पर 4 विकेट खो चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 135 रन तो इंग्लैंड को 6 विकेट की जरूरत है.

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत बिना किसी विकेट के 2 रन से की थी. पहले सत्र की शुरुआत से ही इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए. पहले सत्र में इंग्लैंड ने महज 98 रन के स्कोर पर अपने 4 टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज खो दिए थे. इस स्थिति से बाहर आना टीम के लिए मुश्किल था, और ऐसा ही हुआ. पूरी टीम 192 रन पर सिमट गई.

पिछली पारी में शतक लगाने वाले जो रूट मात्र 40 रन बनाए, हालांकि वह इंग्लैंड टीम की तरफ से शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स (33 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 67 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन यह जोड़ी टूटते ही टीम का निचला क्रम बिखर गया.

TRENDING NOW

अगर भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और सिराज ने 2-2 जबकि रेड्डी और आकाश दीप को 1-1 विकेट मिले.