×

'पेस अटैक में अनुभव और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण से खुश हूं'

अजहर अली बोले-मुझे खुशी है कि हमारे तेज आक्रमण में युवा और अनुभव का शानदार मिश्रण है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 31, 2020 7:21 PM IST

कप्तान अजहर अली ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि शाहीन आफरीदी और नसीम शाह जैसे युवा तेज गेंदबाज के अलावा उनकी टीम में अनुभव और युवा का शानदार मिश्रण है जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान को मजबूती प्रदान करेगा।

64 साल बाद भी कायम है जिम लेकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए पूरी डिटेल

दोनों देशों के बीच तीन मैचों की श्रृंखला पांच अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू होगी। सभी मैचों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेला जाएगा। अजहर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा आयोजित पोडकास्ट में कहा, ‘नसीम और शाहीन ने हाल ही में टेस्ट श्रृंखला में जिस तरह से गेंदबाजी की है, मैं कप्तान के रूप में बहुत खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूँ।’

35 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि टीम के युवा तेज गेंदबाजों को वहाब रियाज, सोहेल खान, मुहम्मद अब्बास और इमरान खान जैसे अनुभवी पेशेवरों की उपस्थिति से काफी फायदा हो रहा हैं।

उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हमारे तेज आक्रमण में युवा और अनुभव का शानदार मिश्रण है। इसके अलावा टीम में यासिर शाह जैसे सफल स्पिनर भी है।’इस अनुभवी बल्लेबाज ने कहा कि खिलाड़ी अपने प्रशिक्षण की शुरुआत में थोड़े ढीले थे लेकिन जुलाई के पहले सप्ताह में पृथकवास से बाहर आने के बाद लय हासिल करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं।

पूर्व पेसर डैनी मॉरिसन बोले-सचिन शुरुआती दिनों से ही बेहद प्रतिभाशाली थे

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस के कारण हम काफी समय से लॉकडाउन में रहे और यह हम सभी के लिए एक चुनौतीपूर्ण अनुभव था। लेकिन हम अब लय पाने में सफल रहे। हमारे गेंदबाज अच्छा कर रहे है और लय में हैं।’