ब्रिस्‍टल वनडे : इमाम का शतक, इंग्‍लैंड के सामने 359 रन का लक्ष्‍य

सलामी बल्लेबाज इमाम ने 131 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्का लगाया।

By Press Trust of India Last Updated on - May 14, 2019 10:46 PM IST

युवा सलामी बल्‍लेबाज इमाम उल हक ने विश्व कप से पहले फॉर्म में वापसी करते हुए मंगलवार को 151 रन की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 9 विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया।

पढ़ें: गांगुली बोले- कोहली के आईपीएल कप्तानी रिकॉर्ड की तुलना टीम इंडिया की कप्‍तानी से ना करें

Powered By 

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का स्कोर किसी पाकिस्तानी का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर भी है। उन्होंने फखर जमां के 138 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने शनिवार को यह पारी खेली थी।

सलामी बल्लेबाज इमाम ने 131 गेंदें खेली और 16 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा आसिफ अली ने 52 और हैरिस सोहे३५९ल ने 41 रन का योगदान दिया।

पढ़ें: करोड़ों के खिलाड़ी और बदली हुई जर्सी भी नहीं बदल पाए राजस्‍थान के भाग्‍य

इस बीच क्रिस वोक्स ने दस ओवर में 67 रन देकर चार विकेट लेकर इंग्लैंड की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में जगह के लिए मजबूत दावेदारी पेश की। टॉम कर्रन ने 74 रन देकर दो विकेट लिए।