×

पाकिस्तानी ओपनर फखर जमां बोले, कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

जमां का कहना है कि पाकिस्तान 2019 विश्व कप की प्रबल दावेदार है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 24, 2018 6:20 PM IST

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमां ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को विश्व का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया है। वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी जमां ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में जमां ने कहा, “इस बात में कोई दोराय नहीं है कि विराट कोहली विश्व स्तर का खिलाड़ी है, जिसकी कड़ी मेहनत और बल्लेबाजी दूसरों के लिए उदाहरण है। मैं उसकी बल्लेबाजी देखना काफी पसंद करता हूं और मैने उससे खेलते देखकर बहुत कुछ सीखा है।”

मौजूदा समय में सीमित ओवर में पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज जमां 2019 विश्व कप को लेकर काफी सकारात्मक हैं। उन्होंने कहा, “मौजूदा पाकिस्तानी टीम का कॉम्बिनेशन बेहतरीन है और हाल में हमने जो नतीजे हासिल किए हैं वो इस बात का सबूत हैं। हम इंग्लैंड खिताब जीतने के लिए जाएंगे, ना कि केवल नंबर सुधारने। मुझे लगता है कि ये हमे 2019 विश्व का प्रबल दावेदार कहने का सही समय है क्योंकि हमारी टीम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार है।”

TRENDING NOW

विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम एशिया कप की तैयारियों में लगी है। एशिया कप सितंबर में यूएई में खेला जाएगा जो कि पाकिस्तान के लिए अच्छा संकेत है। पिछले कुछ सालों से यूएई में घरेलू मैच खेल रही पाक टीम वहां के हालात और पिच के अच्छी तरह वाकिफ है। फैंस इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और भारत की भिड़ंत देखने को उत्साहित हैं।