×

गांगुली बोले- कोहली के आईपीएल कप्तानी रिकॉर्ड की तुलना टीम इंडिया की कप्‍तानी से ना करें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल में लगातार नाकामी से कोहली की नेतृत्वक्षमता पर सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन गांगुली ने कहा कि भारतीय कप्तानी पूरी तरह से भिन्न है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 14, 2019 10:00 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली की आईपीएल की कप्तानी का विश्व कप पर असर नहीं पड़ेगा क्योंकि एकदिवसीय कप्तान के रूप में उनका रिकॉर्ड अच्छा है।

पढ़ें: करोड़ों के खिलाड़ी और बदली हुई जर्सी भी नहीं बदल पाए राजस्‍थान के भाग्‍य

गांगुली ने कहा कि कोहली के लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि उन्हें दो सफल कप्तानों महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का साथ मिलेगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल में लगातार नाकामी से कोहली की नेतृत्वक्षमता पर सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन गांगुली ने कहा कि भारतीय कप्तानी पूरी तरह से भिन्न है।

गांगुली ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘विराट कोहली की आईपीएल कप्तानी रिकॉर्ड की भारत के साथ तुलना मत करो। भारत के लिए उनका कप्तानी रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। उनके साथ रोहित जैसा उप कप्तान है। धोनी टीम में हैं। इसलिए उन्हें अच्छा सहयोग मिलेगा।’

पढ़ें: इंडिया ए टीम में चयन से साहा की वापसी, रिषभ पंत वनडे टीम में शामिल

इस 46 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप में हार्दिक पांड्या भारतीय अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक पांड्या अहम भूमिका निभाएंगे। वह बेहतरीन फॉर्म में हैं। भारत के लिए वह बहुत महत्वपूर्ण होंगे।’

गांगुली ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा पाकिस्तान को चुना। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान का इंग्लैंड में विश्व टूर्नामेंट में रिकॉर्ड उल्लेखनीय है। दो साल पहले उन्होंने चैंपियन्स ट्रॉफी जीती थी। उसने 2009 में विश्व टी20 भी इंग्लैंड में जीती थी। पाकिस्तान हमेशा इंग्लैंड में अच्छा खेलता रहा है।’

गांगुली ने हालांकि कहा कि कोहली की टीम को पाकिस्तान की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘रिकॉर्ड में विश्वास नहीं करता। उस दिन दोनों टीमों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत की टीम बहुत अच्छी है। उसे हराना बहुत मुश्किल होगा। जिस टीम में कोहली, रोहित और शिखर धवन जैसे खिलाड़ी हों उसे कमजोर नहीं कहा जा सकता है।’