×

टेस्ट सीरीज के बीच में ही स्वदेश लौटा दक्षिण अफ्रीका का ये दिग्गज खिलाड़ी, टेस्ट करियर पर लटकी तलवार

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - July 25, 2017 11:07 AM IST

दक्षिण अफ्रीका टीम © AFP
दक्षिण अफ्रीका टीम © AFP

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेपी डुमिनी दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं। माना जा रहा है कि डुमिनी के इस फैसले के बाद उनका टेस्ट करियर खत्म हो सकता है। दक्षिण अफ्रीका टीम मैनेजमेंट ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ”पहले टेस्ट की हार के बाद दूसरे टेस्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ी जेपी डुमिनी दक्षिण अफ्रीका वापस लौट गए हैं। अभी सीरीज में 2 मैच और बचे हैं।” आपको बता दें कि डुमिनी का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वो लगातार संघर्ष करते नजर आए हैं। इंग्लैंड दौरे पर भी डुमिनी लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे थे। ये भी पढ़ें: शिखर धवन की एक झलक पाने के लिए उमड़ा दर्शकों का ‘हुजूम’

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भी डुमिनी कुछ खास नहीं कर सके थे और दोनों पारियों में सिर्फ 17 रन ही बना सके थे। जिसके बाद दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। अब डुमिनी स्वदेश वापस लौट गए हैं और उनकी जगह अब तक कोई भी मैच नहीं खेले एडेन मार्क्रम को विकल्प के तौर पर रखा गया है।

33 साल के डुमिनी ने आखिरी 8 पारियों में सिर्फ 121 रन ही बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डुमिनी ने 46 मैचों की 74 पारियों में 32.85 के औसत के साथ 2,103 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। वहीं उनका सर्वोच्च स्कोर 166 रन रहा है। गेंदबाजी में भी डुमिनी ने अपना कमाल दिखाया है और कुल 42 विकेट झटके हैं।

TRENDING NOW

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। पहले टेस्ट में जहां इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी, तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को पटखनी दे दी थी और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया था। दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार से द ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमों का इरादा इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने का होगा।