×

England vs Sri Lanka, 1st T20I: Jos Buttler की दमदार पारी, इंग्लैंड ने बनाई सीरीज में लीड

ENG vs SL, 1st T20I: इंग्लैंड ने पहले टी20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 24, 2021 11:08 AM IST

England vs Sri Lanka, 1st T20I: इंग्लैंड (England) ने मेहमान श्रीलंका (Sri Lanka) को कार्डिफ (Sophia Gardens, Cardiff ) में खेले गए पहले टी20 मैच में 8 विकेट से मात दी. इसी के साथ मेजबान टीम ने 3 मुकाबलों की टी20 शृंखला में 1-0 से लीड बना ली है. जोस बटलर की नाबाद 68 रन की पारी की मदद से इंग्लैंड ने 130 रन का लक्ष्य 24 जून को 17 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 129 रनन बनाए. आदिल रशीद और सैम कुरेन ने दो दो विकेट लिये. श्रीलंका के लिये दासुन शनाका ने 50 रन बनाए.

जवाब में जेसन रॉय और बटलर ने पहले विकेट के लिये 80 रन जोड़े. रॉय को धनुष्का गुणतिलका ने 10वें ओवर में 36 के स्कोर पर आउट किया. इसके दो ओवर बाद बटलर ने अर्धशतकि पूरा किया. डेविड मालन सात रन बनाकर इसुरू उदाना का शिकार हुए. बटलर और जॉनी बेयरस्टो ने आसानी से टीम को जीत तक पहुंचाया. अगला मैच गुरुवार को खेला जाएगा.

England vs Sri Lanka 2021 Schedule (3 T20s, 3 ODIs)

23 जून – पहला टी20, कार्डिफ

24 जून – दूसरा टी20, कार्डिफ

26 जून – तीसरा टी20, साउथम्प्टन

29 जून – पहला वनडे, चेस्टर ली स्ट्रीट

1 जुलाई – दूसरा वनडे, लंदन

TRENDING NOW

4 जुलाई – तीसरा वनडे, ब्रिस्टल