×

पहनने के लिए यूनिफॉर्म तक नहीं थी हमारे पास: डैरेन सैमी

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराते हुए दूसरी बार टी20 विश्व कप को अपने नाम किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 4, 2016 5:05 PM IST

डैरेन सैमी  © Getty Images
डैरेन सैमी © Getty Images

टी20 विश्व कप में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। दोनों ही टीमों के बीच खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमों ने अंत तक मैच जीतने की पूरी कोशिशे जारी रखी। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराते हुए दूसरी बार टी20 विश्व कप को अपने नाम किया। वेस्टइंडीज ऐसी पहली टीम है जिसने टी20 विश्व कप दो बार जीता है। टीम के जीत के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी भावुक होते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ियों के पास पहनने के लिए ड्रेस तक नही थी। फिर भी हमने दुनिया को चैम्पियन बन कर दिखा दिया।  वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, फाइनल, आईसीसी टी20 विश्व कप 2016 स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें

उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ विवाद के कारण खिलाड़ियों के पास पहनने के लिए ड्रेस तक नहीं थी। टीम के मैनेजर ने ड्रेस को कोलकाता में प्रिंट कराया, मगर हमने अपनी मेहनत जारी रखी और चैम्पियन बनकर इतिहास रच दिया। सैमी ने कहा कि सबसे पहले मैं ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप के फाइनल में जीत के बाद सैमुअल्स ने की अभद्रता

मैच खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करते हुए सैमी ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड की तरफ से खिलाड़ियों को कोई मदद नहीं मिली। सेमीफाइनल मैच जीतने के बावजूद भी बोर्ड ने खिलाड़ियों की तारीफ नहीं की। सैमी ने कहा, ‘वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप सिर्फ खिलाड़ियों की एकजुटता और कोचिंग स्टाफ की मदद से जीता है।’

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी मैच के बाद ट्वीट कर वेस्टइंडीज टीम को ट्रू चैंपियन बताते हुए वेस्टइंडीज बोर्ड से टीम को सपोर्ट करने और उनकी चिंताओं पर ध्यान देने के लिए कहा।

TRENDING NOW