×

IPL की खातिर अपने टेस्ट शेड्यूल नहीं बदलेगा इंग्लैंड, एश्ले जाइल्स बोले...

ECB के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा कि इंग्लैंड का अपना क्रिकेट कार्यक्रम व्यस्त है और वह IPL के लिए तय शेड्यूल में बदलाव नहीं करेगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 27, 2021 8:37 PM IST

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के क्रिकेट निदेश एश्ले जाइल्स (Ashley Giles) के इस बयान से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को झटका लग सकता है. बीसीसीआई हाल ही में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई अपनी टी20 लीग को दोबारा शुरू करने के मद्देनजर ईसीबी से यह अपील करने की सोच रहा था. बीसीसीआई चाहता था कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव कर ले, जिससे उसे टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल (IPL 2021) के आयोजन की विंडो मिल जाए. लेकिन इंग्लैंड ने इसे दो टूक खारिज कर दिया है.

एश्ले जाइल्स ने कहा कि ईसीबी किसी भी कारण अपने कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगा. जाइल्स का बयान ऐसे समय आया है जब ऐसी चर्चाएं थीं कि बीसीसीआई आईपीएल के लिए विंडो तैयार करने के लिए उससे आगामी टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव की अपील करेगा. जाइल्स ने क्रिकइंफो से कहा, ‘आधिकारिक रूप से मुझे सीरीज को शिफ्ट करने या किसी चीज के बारे में जानकारी नहीं है. मुझे इतना पता है कि मुकाबलों वहीं होंगे जहां तय किए गए थे.’

उन्होंने कहा, ‘ऐसी चर्चाओं से मैं चकित नहीं हुआ. सभी अपना क्रिकेट टूर्नामेंट कराना चाहते हैं लेकिन हमें कुछ आधिकारिक रूप से नहीं पता है.’ भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू होनी है. इंग्लैंड का इस साल कार्यक्रम काफी व्यस्त है क्योंकि उसे टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है और फिर एशेज सीरीज भी खेलनी है.

TRENDING NOW

जाइल्स ने कहा, ‘हमारा व्यस्त कार्यक्रम है. अगर हम पांचवां टेस्ट सितंबर में खत्म करते हैं तो हमें बांग्लादेश के लिए 19 या 20 सिंतबर को निकलना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘हमें खिलाड़ियों को थोड़ा ब्रेक भी देना होगा. हमें अपना कार्यक्रम मैनेज करना पड़ेगा, जिससे खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप और एशेज के लिए तैयार हो सकें.