×

विराट कोहली का नाम गलत लिखने पर इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर का उड़ा मजाक

इंग्लैंड की डेनियल वैट ने ट्विटर पर पोस्ट की एक तस्वीर में कोहली का नाम गलत लिखा था।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - September 12, 2017 8:18 AM IST

डेनिएल वैट इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा हैं © Getty Images
डेनिएल वैट इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा हैं © Getty Images

अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो ग्रामर नाजी से अच्छी तरह वाकिफ होंगे। जी हां, आपके बस एक गलती करने की देर है और ये ग्रामर पुलिस आपके पीछे ही पड़ जाती है। इस बात में सेलिब्रिटीज भी आम लोगों से कुछ अलग नहीं है। हाल ही में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल वैट भी इसका शिकार बन गई। विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम का हिस्सा रही वैट ने अपने ट्विटर अकाउंट से उस बैट की तस्वीर पोस्ट की थी जो विराट कोहली ने उन्हें 2014 आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान दिया था। उन्होंने वैट पर अंग्रेजी में विराट कोहली का नाम लिखा था।

तस्वीर से साथ ट्वीट में वैट ने लिखा, “इसे इस्तेमाल करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। शुक्रिया विराट कोहली।” दरअसल उन्होंने कोहली की स्पेलिंग गलत लिखी थी, जिसे लेकर ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। बता दें कि वैट ने ट्विटर पर ही कोहली को शादी का प्रस्ताव भी भेजा था और तब भी उन्होंने कोहली की स्पेलिंग गलत ही लिखी थी। 26 साल की डेनियल वैट ने साल 2010 में भारत के खिलाफ ही अपना डेब्यू किया था। वह भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व कप जीतन वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा भी रही थी हालांकि वह फाइनल मैच में नहीं खेली थी। बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी वैट ने अपनी टीम के लिए कुल 53 वनडे और 70 टी20 मैच खेले हैं। [ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को हरा नंबर 1 वनडे टीम बन सकती है टीम इंडिया]

 

 

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड टीम ने 9 रन के करीबी जीत हासिल की थी। दूसरी बार विश्व कप फाइनल में पहुंची भारतीय टीम एक बार फिर अपना पहला खिताब जीतने से चूक गई थी। इंग्लैंड की जीत की नायिका अन्ना श्राबसोल रही थी, जिन्होंने फाइनल मैच में चार अहम विकेट लिए थे।