This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Video: स्मृति मंधाना ने लपका 'सुपरवुमेन' कैच, फैंस को आई रवींद्र जडेजा की याद
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच को चार विकेट से अपने नाम कर तीन मैचों की शृंखला में सांत्वना जीत दर्ज की.
Written by India.com Staff
Last Published on - July 4, 2021 1:58 PM IST

England Women vs India Women, 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच 3 जुलाई को वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इंग्लैंड पहले ही शृंखला अपने नाम कर चुका था. ऐसे में इसी मुकाबले को जीतकर भारत ने लाज बचाई. इंग्लैंड की पारी के दौरान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने सभी का दिल जीत लिया. मंधाना ने हवा में इस तरीके से कैच लपकी, जिसने फैंस को रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की याद दिला दी.
दरअसल 38वें ओवर में नताली स्कीवर ने गेंद को हवा में खेला. बॉल बाउंड्री के बेहद करीब तक पहुंच चुकी थी, लेकिन इसी बीच स्मृति मंधाना ने डाइव लगाकर बॉल को लपक लिया. इसी के साथ स्कीवर अपना अर्धशतक महज 1 रन से चूक गईं.
WHAT A CATCH 😯
Smriti Mandhana 🔥🔥#ENGvIND pic.twitter.com/xjrNSByrJ6
— Akash (@im_akash196) July 3, 2021
बता दें कि कप्तान मिताली राज (नाबाद 75) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यू रोड मैदान पर शनिवार क खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया. 38 साल की मिताली अपनी इस पारी के दौरान 11 रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं. मिताली ने इंग्लैंड की ही चार्लोट एडवडर्स को पीछे छोड़ा जिनके नाम 10273 रन हैं.
Mithali Raj’s 75* helped India to a four-wicket win in a last-over thriller 👀
The ODI series finishes 2-1 to England 👏#ENGvIND | https://t.co/EH0GTJWbOw pic.twitter.com/YQxMgfHEFJ
— ICC (@ICC) July 3, 2021
TRENDING NOW
मिताली ने अपनी इस पारी में 86 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए और भारत को 219 रनों के लक्ष्य को 46.3 ओवरों में हासिल करने में मदद की. यह मैच 47-47 ओवरों का था. भारत यह सीरीज बेशक 2-1 से हार गया लेकिन अभी उसके सामने तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतने का मौका है.