×

आईसीसी वर्ल्‍ड-XI में इस इंग्लिश खिलाड़ी को मिली जगह

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 31 मई को खेला जाना है ये चैरिटी मैच

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - May 28, 2018 7:56 PM IST

इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले चैरिटी मैच के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ल्ड- XI में जगह दी है। आईसीसी ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। यह मैच 31 मई को लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा जिसका मकसद कैरिबिया में हरिकेन नाम के तूफान के कारण तबाह हुए क्रिकेट स्टेडियम को मरम्मत के लिए फंड इकट्ठा करना है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/mohammed-shami-replaces-hardik-pandya-in-icc-world-xi-against-west-indies-716646″][/link-to-post]

राशिद इस टीम में शामिल होने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के ही इयोन मोर्गन इस टीम के कप्तान हैं। वहीं हार्दिक पांड्या ने बुखार होने के कारण इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। उनके स्थान पर शमी को मौका दिया गया है। शमी के अलावा दिनेश कार्तिक इस टीम में शामिल दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इस टीम में इंग्लैंड और भारत के अलावा अफगानिस्तान, नेपाल, श्रीलंका से एक-एक खिलाड़ी जबकि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं।

भारत को जून में अफगानिस्‍तान के खिलाफ एक टेस्‍ट मैच खेलना है। जिसके बाद जुलाई में भारत इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगा, जहां उसे टेस्‍ट के अलावा वनडे और टी-20 मैच खेलने हैं। भारत की आयरलैंड के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी है जो इसी दौरे में शामिल है।

TRENDING NOW

आईसीसी वर्ल्ड- XI : इयोन मोर्गन (इंग्लैंड,कप्तान), शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), तमीम इकबाल (बांग्लादेश), दिनेश कार्तिक (भारत), राशिद खान (अफगानिस्तान), संदीप लामिछाने (नेपाल), मिशेल मैक्लेघन (न्यूजीलैंड), शोएब मलिक (पाकिस्तान), थिसारा परेरा (श्रीलंका), ल्यूक रौंची (न्यूजीलैंड), आदिल राशिद (इंग्लैंड), मोहम्मद शमी (भारत)