Advertisement

इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने भी इस्तीफा दिया; वेस्टइंडीज सीरीज के लिए कप्तान बने रहेंगे जो रूट

इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने भी इस्तीफा दिया; वेस्टइंडीज सीरीज के लिए कप्तान बने रहेंगे जो रूट

ईसीबी डॉयरेक्टर एंड्रयू स्ट्रॉस ने साफ किया है कि जो रूट वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।

Updated: February 4, 2022 6:43 PM IST | Edited By: India.com Staff
एशेज (Ashes 2021-22) सीरीज में शर्मनाक हार की वजह से मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) के बाद सहायक कोच ने ग्राहम थोर्प (Graham Thorpe) ने भी अपना पद छोड़ दिया है। हालांकि ईसीबी डॉयरेक्टर एंड्रयू स्ट्रॉस (Andrew Strauss) ने साफ किया है कि जो रूट (Joe Root) वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।

ग्राहम थोर्प ने कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं कि इतने अच्छे खिलाड़ियों और कोचों के साथ काम किया है जिन्हें मैं जीवन के लिए अपना दोस्त मानता हूं।"

इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के अंतरिम डॉयरेक्टर स्ट्रॉस ने कहा, "मैं इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ पर कई सालों तक काम करने के लिए ग्राहम को धन्यवाद देना चाहता हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

कप्तान रूट पर भरोसा दिखाएगी ECB

सिल्वरवुड के इस्तीफा देने के बाद ईसीबी ने गुरुवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अंतरिम व्यवस्था की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

कप्तान रूट के बारे में स्ट्रॉस ने संवाददाताओं से कहा, "इस स्तर पर शायद ये कहने की जरूरत है कि जो रूट वेस्टइंडीज में टीम की कप्तानी करेंगे। उनसे बात करने के बाद ये बिल्कुल स्पष्ट है कि इंग्लैंड की इस टेस्ट टीम को आगे बढ़ाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता कितनी है। उन्हें ऐसा करने के लिए अविश्वसनीय प्रेरणा और ऊर्जा मिली है।"

उन्होंने कहा, "वो चोटिल है, एशेज में जो कुछ भी हुआ उससे बहुत निराश है और मुझे लगता है कि ये बिना कहे जाता है कि उसके अलावा कई लोग हैं, लेकिन उसके पास खिलाड़ियों का सम्मान है, वो सभी उसके लिए खेलते हैं और जाहिर है कि वो मैदान के अंदर और बाहर उदाहरण सेट करता है।"

स्ट्रॉस ने आगे कहा, "मैं उसे अपना समर्थन देने के लिए बहुत खुश हूं और सुनिश्चित करूंगा कि हमारे पास उसका दबाव कम करने के लिए सही संरचना है।"
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement