×

कैमरून बैनक्रॉफ्ट के साथ डरहम काउंटी क्‍लब ने 2020 सीजन के लिए किया करार

बॉल टेंपरिंग विवाद के कारण कैमरून बैनक्रॉफ्ट नौ महीने का बैन झेल चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 23, 2019 6:48 PM IST

बॉल टैंपरिंग विवाद के कारण नौ महीने का बैन झेलने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को एक बड़ा ऑफर मिला है। बैनक्रॉफ्ट को इंग्‍लैंड की काउंटी टीम डरहम ने अगले सीजन के लिए टीम के साथ बनाए रखने का निर्णय लिया है।

डरहम के लिए बीते सीजन में बैनक्रॉफ्ट ने काउंटी चैंपियनशिप के दौरान 45 से अधिक की औसत से 726 रन बनाए थे। इसी तरह वनडे कप के दौरान उन्‍होंने 94.25 की औसत से 377 रनों का योगदान दिया।

विकेटकीपर बल्‍लेबाज बैनक्रॉफ्ट मौजूदा एशेज सीरीज में पहले दो मैचों के दौरान ऑस्‍ट्रेलिया की टीम का हिस्‍सा थे। इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में उन्‍होंने काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप के दौरान डरहम की टीम की कप्‍तानी भी की थी।

पढ़ें:- कपिल देव, गावस्‍कर से लेकर गंभीर तक, जानें किस खिलाड़ी से संन्‍यास का सही वक्‍त चुनने में हुई चूक

डरहम के निदेशक मार्कस नॉर्थ ने कहा, “कैमरून बैनक्रॉफ्ट को 2020 सीजन के लिए साइन करके हमें काफी खुशी महसूस हो रही है। ऑफ द फील्‍ड टीम के एंबेस्‍डर रहते हुए भी उन्‍होंने अपनी अच्‍छी छाप छोड़ी है।”

पढ़ें:- नंबर-4 पर बल्‍लेबाजी के लिए खड़े हुए पंत-अय्यर, विराट ने दी सफाई

TRENDING NOW

बता दें कि पिछले साल की शुरुआत में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान बॉल टैंपरिंग विवाद सामने आया था। बैनक्रॉफ्ट गेंद को सेंडपेपर की मदद से खराब करने की कोशिश करते हुए कैमरे में कैद हुए। इस मामले में क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने तत्‍कालीन कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ और उपकप्‍तानी डेविड वार्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया था जबकि बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा था।