×

Steve Smith Video: इंग्लिश फैंस ने स्टीव स्मिथ के 5 साल पुराने जख्म कुरेदे, देखें VIDEO

एशेज के पहले टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य दिया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - June 20, 2023 3:22 PM IST

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज क्रिकेट के खेल से कहीं बढ़कर है. एशेज सीरीज में जब भी दोनों टीमें उतरती है तो खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस की भावनाएं भी उबाल मारने लगती है जिसका ताजा उदाहरण एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट के चौथे दिन देखने को मिला. इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान स्टीव स्मिथ जब बाउंड्री के करीब फील्डिंग कर रहे थे तो इंग्लिश फैंस ने ऐसी हरकत की जिससे एक बार फिर सेंडपेपर कांड चर्चा में आ गया.

दरअसल, स्टीव स्मिथ बाउंड्री के करीब फील्डिंग कर रहे थे और तभी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैंस उन्हें चिढ़ाने लगे. इंग्लिश फैंस ने स्मिथ को चिढ़ाने के लिए एक तरह के गाने का सहारा लिया. उन्होंने गाने के अंदाज में नारेबाजी करते हुए कहा कि हमने तुम्हें टीवी पर रोते हुए देखा है. इतने सारे लोगों के चिढ़ाने पर स्टीव स्मिथ गुस्सा होने के बजाय मुस्कुराने लगे.

 

गौरतलब है कि साल 2018 में सेंडपेपर कांड हुआ था जिसमें स्टीव स्मिथ के साथ-साथ डेविड वॉर्नर और कैमरन ब्रैनक्रॉफ्ट पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा था. कैमरन तो बॉल से छेड़छाड़ करते हुए कैमरे में भी कैद हो गए थे. इसके बाद स्टीव स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए इस कांड में खुद के शामिल होने की बात स्वीकार की थी. इस कांड से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की छवि को काफी नुकसान पहुंचा था. ये विवाद इतना बढ़ गया कि स्टीव स्मिथ को कप्तानी छोड़नी पड़ी और बैन का सामना भी करना पड़ा.

 

 

TRENDING NOW

एशेज के पहले टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य दिया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए. अभी भी ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 174 रन की जरूरत है और उसके सात विकेट बाकी है.