×

कप्तान इयॉन मोर्गन और एलेक्स हेल्स ने बांग्लादेश दौरे से नाम वापस लिया

सुरक्षा कारणों की वजह से दोनों खिलाड़ियों ने नाम वापस लिया, बांग्लादेश दौरे पर जॉश बटलर होंगे इंग्लैंड के कप्तान

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 12, 2016 6:32 PM IST

इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन ने बांग्लादेश दौरे से नाम वापस ले लिया है © Getty Images
इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन ने बांग्लादेश दौरे से नाम वापस ले लिया है © Getty Images

इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयॉन मोर्गन और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अक्टूबर में होने वाले बांग्लादेश दौर पर जाने से मना कर दिया है। ढाका में जुलाई में आतंकवादी हमला हुआ था इसी कारण इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इस दौरे पर जाने में असमंजस की स्थिती में थे। इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस ने रविवार को एक बयान में कहा है, “हम इयॉन ओर एलेक्स का सम्मान करते हैं और उनको समझते हैं। हालांकि हम इस बात से निराश हैं कि उन्होंने अपने आप को बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली टीम के चयन से अपने आप को बाहर कर लिया है।”

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों से खुली और साफ चर्चा के बाद इनके अलावा किसी और खिलाड़ी के नाम वापस लेने की उम्मीद नहीं है। स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन और लियाम डॉसन ने सार्वजनिक रूप से इंग्लैंड जाने के लिए हामी भरी थी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अगस्त में कहा था कि सुरक्षा हालात का जायजा लेने के बाद दौरा जारी रखा जाएगा। ईसीबी ने एक बयान में कहा, “सुरक्षा कारणों के पूर्ण विश्लेषण को मंजरी मिल चुकी है और उसे कबूला भी जा चुका है। इंग्लैंड के खिलाड़ियों और प्रबंधन को सुरक्षा इंतजामों के बारे में पूरी तरह अवगत कर दिया गया है।”[Also Read: दीपिका के साथ काम करना चाहते हैं ड्वेन ब्रावो]

TRENDING NOW

मोर्गन द्वारा नाम वापस लेने के बाद जोस बटलर टीम के कप्तान होंगे। इस दौरे के लिए टीम का ऐलान शुक्रवार को किया जाएगा। इस दौरे पर तीन वनडे मैचों की श्रृंखला और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। वनडे सीरीज का पहला मैच सात अक्टूबर को खेला जाएगा।