आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद मोर्गन ने की डेविड विली की तारीफ
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने साउथपम्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हराया।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में जीत के बाद डेविड विली की तारीफ की। विली ने साउथम्पटन में हुए इस वनडे मैच में शानदार पांच विकेट हॉल दर्ज किया था।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विली विश्व कप टीम से बाहर होने के बाद पहली बार इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल हुए हैं। आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में विली ने 30 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। जिसकी बदौलत आयरिश टीम 44.4 ओवर में 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
सैम बिलिंग्स की अर्धशतकीय पारी और कप्तान मोर्गन के साथ बनाई 96 रनों की साझेदारी की मदद से इंग्लैंड टीम ने केवल 27.5 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीता।
मैच के बाद मोर्गन ने विली के बारे में कहा, "डेविड की कहानी को देखते हुए, और पिछले एक साल से वो जहां था या फिर इंग्लैंड के विश्व कप स्क्वाड से बाहर होने के बाद ये शानदार वापसी है, शानदार कहानी है।"
मोर्गन ने कहा, "उन्होंने हमेशा बहुत दिल और आत्मा दिखाई है और आज, उनका कौशल स्तर असाधारण था।"
अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए विली ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि मौका कब मिलेगा, मैंने मैदान पर रहने और टीम की जर्सी पहनने का पूरा आनंद लिया और विकेट मिलना बोनस था।"
COMMENTS