×

टेेेेस्‍ट से पहले लय में लौटा ये इंग्लिश बल्‍लेबाज, भारत के लिए खतरेे की घंटी

मेजबान इं‍ग्‍लैंड और भारत के बीच एक अगस्‍त से पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 18, 2018 1:55 PM IST

इंग्लैंड वनडे टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा है कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में सीरीज जीतने के दौरान हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पहले दो मैचों में ‘गलतियों’ से सबक लेने के बाद टीम ऐसा करने में सफल रही।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-excited-for-test-series-against-england-727189″][/link-to-post]

जो रूट के 13वें वनडे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने मंगलवार को 44 . 3 ओवर में ही 257 रन के लक्ष्य को हासिल करके आठ विकेट से जीत दर्ज की। मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से जीती।

मॉर्गन ने मैच के बाद कहा, ‘हमने खराब शुरुआत की। सीरीज आगे बढ़ने के साथ हमने सुधार किया। यह द्विपक्षीय सीरीज में खेलने का फायदा है।’

उन्होंने कहा, ‘ ट्रेंटब्रिज के बाद लगातार सुधार शानदार रहा। मुझे लगता है कि आज हमने सभी विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया, शुरुआत से ही। मार्क वुड और डेविड विली ने तीन या चार ओवर गेंद को अच्छी तरह स्विंग कराया और इसके बाद भारतीय टीम कभी हमारे चंगुल से बाहर निकलती नहीं दिखी।’

टेस्‍ट सीरीज से पहले लय में लौटे कप्‍तान जो रूट

रूट और मॉर्गन ने तीसरे विकेट के लिए 186 रन की अटूट साझेदारी की। लॉडर्स में भी तीन अंकों में पहुंचने में सफल रहे रूट का यह लगातार दूसरा शतक है और इससे वह एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले अच्छी लय में दिख रहे हैं।

मॉर्गन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह काफी उत्साहवर्धक है (टेस्ट सीरीज के लिए)। उन्‍होंने जिस तरह का धैर्य दिखाया, विशेषकर अंतिम दो मैचों में, यह वही जो रूट हैं जिसे हम जानते हैं और विश्वास करते हैं।’

TRENDING NOW