×

सोशल मीडिया से हटे पूर्व-ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमैन

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डैरेन लेहमैन का ट्विटर अकाउंट सोमवार को हैक कर लिया गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - January 7, 2020 5:32 PM IST

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमैन को ट्विटर अकाउंटर हैक होने के बाद सोशल मीडिया से ही हटना पड़ा गया है। लीमैन का ट्विटर अकाउंट हैक वाले शख्स ने उसका इस्तेमाल ईरान विरोधी संदेश सहित कुछ ‘घृणित’ सामग्री पोस्ट करने के लिए किया, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर ने ये फैसला लिया

घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के कोच की भूमिका निभा रहे 49 साल के लेहमैन सोमवार को जब सिडनी थंडर के खिलाफ अपनी टीम के मैच पर ध्यान लगा रहे थे तब ये घटना हुई। हीट की टीम ने उलटफेर करते हुए थंडर को हराया।

इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति ने लेहमैन के तीन लाख 41 हजार प्रशंसकों के बीच ईरान विरोधी संदेश और विचारधारा का प्रचार किया। इराक में अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद वैश्विक स्तर पर तनाव का माहौल है और तेहरान ने इसका जवाब देने की धमकी दी है।

इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में अजेय है टीम इंडिया, जानें खेल के सभी प्रारूपों में भारत का इतिहास

लेहमैन ने कहा कि जो हुआ उससे वो हताश और हैरान हैं। ट्विटर ने हालांकि इसके बाद समस्या को सुलझा दिया और सामग्री को हटा दिया। लेहमैन के क्लब ब्रिसबेन हीट ने हैक संदेश से किसी को भी हुई परेशानी के लिए माफी मांगी है।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘संभवत: आपने ध्यान दिया होगा कि कल रात जब हम अपना बीबीएल मैच खेल रहे थे तब किसी ने मेरा अकाउंट हैक किया और इसका इस्तेमाल दुर्भावनापूर्ण और पीड़ादायक बयान फैलाने के लिए किया। इस तरह के घृणित नजरिए के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल किए जाने से मैं और मेरा परिवार बेहद निराश हैं। मैंने निकट भविष्य में सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला किया है।’’